सोशल डिस्टेंसिंग का खुलकर उल्लंघन: बैंकों में मची आपाधापी

मुजफ्फरनगर/जानसठ। पंजाब नेशनल बैंक कवाल में से जनधन खातों से धनराशि निकालने को महिलाओं व लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना धनराशि निकालने को लेकर आपाधापी मच गई। बैंक कर्मचारी भी भीड़ के आगे व्यवस्था बनाने में विफल हो गए। सरकार की ओर से जनधन खातों में 500-500 रुपये भेज दिए गए हैं। मंगलवार को गांव कवाल के पंजाब नेशनल बैंक में जनधन खातों से धनराशि निकालने को सुबह से ही लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। धीरे-धीरे महिलाओं व लोगों की भीड़ बैंक पर जुटने लगी। कोरोना वायरस से बचने के लिए बैंक अधिकारियों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरी व्यवस्था की गई थी। इसके बावजूद लोगों की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम ताक पर रख दिए और धनराशि निकालने को लेकर शाखा में आपाधापी मच गई। इस दौरान लाइन में लगने को लेकर लोगों के बीच नोकझोंक तक हो गई।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।