बिहार: छपरा जिला के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत डाक बंगला के रमणा मैदान में, रविवार को भगवान दास की अध्यक्षता में ,सोनपुर प्रखंड फेयर प्राइस डिलर एसोसिएशन के बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पहले से गठित कमिटि सहित मौजूदा प्रखंड अध्यक्ष की इस्तीफा की मांग की गई। तथा वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र राय ने अपनी कमेटी भंग करते हुए, अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा की घोषणा कर इस्तीफा दे दिया।इस बैठक मे उपस्थित जिला कमेटी के अध्यक्ष और चुनाव कमेटी के सदस्य ने इस्तीफा मंजूर करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप मे अगले चुनाव तक बने रहने का आदेश जारी किया ,तथा आगामी 28 अक्टूबर 2018 को एसोसिएशन का चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।इस अवसर पर विशेष रूप से फेयर प्राइस डिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष युगल किशोर भारती,रामनरायण सिंह अध्यक्ष माझी,मन्नूजी रिविलगंज सचिव, तत्कालीन अध्यक्ष राजेंद्र राय,रवि रंजन सिंह,(सोनु),लालू राय ,विनय श्रीवास्तव अरविंद सिंह,पूर्व प्रमुख शिवदयाल राय ,कुतल सिंह,दरवेश राय,शिव दयाल साह,विद्या राय , श्यामदेव सिंह, निरजकांत पाठक,अभिमन्यु गुप्ता,सतेंद्र सिह,विमल राय,जितेन्द्र राम,सहादूर राम,बागीस प्रसाद,अर्जुन सिंह,सीताराम साह,दुर्गा राम,उमाकांत सिंह,संजीत कुमार,अभिषेक कुमार,ललित सिंह, गजाधर चौधरी,श्यामबाबु महतो तथा सैकड़ो जनवितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद थे।
-गोपाल सहनी , ब्यूरोचीफ- छपरा (बिहार)