सोनपुर प्रखंड के गोविंदचक और डुमरी में 70 एकड़ भूमि पर बनेगा SSB कैम्प

बिहार- छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड स्थित गोविंदचक और डुमरी बुजुर्ग पंचायत में नवनिर्मित फोरलेन NH19 से करीब एक किलोमीटर उतर चवर में 70 एकड़ भूमि पर सीमा सुरक्षा बल के छावनी का निर्माण होगा । इसके लिए एसएसबी के अधिकारियों द्वारा भूमि का चयन कर लिया गया है। चयनित जगहों पर जमीन अधिग्रहण के लिए कवायद शुरू हो गया है।बताया जाता है कि एसएसबी के वरीय अधिकारियों ने सारण के निवर्तमान जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद से मिलकर डुमरी बुजुर्ग और गोविंदचक में एस एस बी कैम्प स्थापित करने के लिए चयनित जगहों पर भूमि उपलब्ध करवाने के लिये विचार विमर्श किया गया था इसके उपरांत निवर्तमान जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला भू अर्जन अधिकारी और डीसीएलआर सोंनपुर द्वारा सोनपुर प्रखंड के गोविंदचक और डुमरी बुजुर्ग में नवनिर्मित फोरलेन NH19 से करीब एक किलोमीटर उतर चौर में 70 एकड़ जमीन का चयन किया गया है , जहाँ सीमा सुरक्षा बल का छावनी स्थापित किया जायेगा।इस बात को लेकर आसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।डुमरी बुजुर्ग में भूमि अधिग्रहण के कठिन कार्य के लिए पंचायत समिति सदस्य उदय कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभाई है।
-नसीम रब्बानी, पटना /बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।