सेवाभारती संगठन ने भील जोगी बस्ती मे शुरु किया नया बाल संस्कार केन्द्र

राजस्थान/सादडी- नगर के राणकपुर रोड स्थित रेतल्ला भील एवम जोगी समन्वय बस्ती मे सेवाभारती संगठन के द्वारा बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ किया गया।
सेवाभारती पिछले कई वर्षो से पिछडी बस्तियों मे शिक्षा, संस्कार, समरसता, सेवा एवं स्वावलम्बन के उद्देश्य से कार्य कर रही है। संस्था इन अभावग्रस्त वंचित गरीब बच्चो को शिक्षा के साथ संस्कार देकर इनको समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करेगी।
इस दौरान तहसील मंत्री नारायण राईका ने सभी भैया बहनो को सेवाभारती का परिचय व उद्देश्य बताया, तथा ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल नही जाने का कारण भी पुछा और सभी को स्कूल जाने का आह्वान कर कहा कि आपको नियमित 2 घंटे संस्कार केन्द्र पर आना है। राईका ने प्रार्थना का लयबद्ध दोहरान कराया।
इस दौरान तहसील मंत्री नारायण राईका, प्रकल्प प्रमुख भावना जोगी एवं अभिभावक समेत भैया बहिन उपस्थित थे।
पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।