सेना में भर्ती के लिए लगाई युवाओं ने दौड़

गाजीपुर- जनपद में हो रहे सेना भर्ती महाकुम्भ प्रक्रिया के अंतिम दिन मंगलवार को शहर के गोराबाजार स्थित पीजी कालेज के मैदान पर सदर तहसील के युवकों ने दौड़ लगाई। बताते चले कि अंतिम दिन के दौड़ में कुल 4646 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। लेकिन इसमें से केवल 2956 अभ्यर्थी ही दौड़ में शामिल हुए। 190 अभ्यर्थियों को लंबाई कम होने से छांट दिया गया। बचे 2766 अभ्यर्थियों ने पूरे दमखम से दौड़ लगाई। इसमें 320 जवानों को सफलता मिली। ज्ञात हो शहर के गोराबाजार स्थित पीजी कालेज के मैदान पर 20 अप्रैल से सेना भर्ती की प्रक्रिया सेना, पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में शुरू हुई थी। पहले दिन भदोही के ज्ञानपुर एवं औराई तहसील, दूसरे सोनभद्र जिले के घोरावल तहसील, राबर्ट्सगंज, दुद्धी, मिर्जापुर जिले की सदर तहसील,तीसरे चंदौली की चंदौली सदर, नौगढ़, मुगलसराय एवं चकिया तहसील, चौथे चंदौली की सकलडीहा, जौनपुर के बदलापुर,पांचवें जौनपुर सदर और केराकत तहसील, छठवें जौनपुर के शाहगंज, मढ़ियाहू, मछलीशहर और वाराणसी के राजातालाब तहसील, सातवें वाराणसी सदर तहसील, आठवें वाराणसी के पिंडरा और गाजीपुर के सैदपुर तहसील, नौवें गाजीपुर के जखनियां, जमानियां और 10वें दिन गाजीपुर के मुहम्मदाबाद,कासिमाबाद और सेवराई तहसील के युवकों ने सेना भर्ती में भाग लिया। 30 अप्रैल को अंतिम दिन सदर तहसील के अभ्यर्थियों को दौड़ लगानी थी, लेकिन खराब मौसम और बारिश के चलते ग्राउंड में पानी लग गया। जिस कारणवश ३० अप्रैल की भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा और दूसरे भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई गई। सफल युवक जहां भर्ती के आगे की प्रक्रिया के लिए मैदान में ही रुके तो वहीं असफल हुए युवक निराशा हाथ लिए घर को लौटे।
-प्रदीप दुबे,गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।