सीपीआई की अंचल कमेटी का केंद्र सरकार तथा बिहार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

बिहार – भ्रष्टाचार, महंगाई, सरकारी कार्यों में बेरूखी, गरीब मजदूरों का शोषण, के खिलाफ 9 सूत्री मांगों के साथ विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें मजदूर किसान नौजवान छात्र प्रगतिशील बुद्धिजीवी तथा सभी मेहनतकश लोगों ने भाग लिया। उनकी मांगों में पिछले साल बाढ़ में मझौलिया प्रखंड का रमपुरवा महनवा, डुमरी, हरपुर गढ़वा पंचायत विशेष प्रभावित रहा।
ध्वस्त मकान का सरकारी मुआवजा अभी तक पूर्ण रूप से नहीं मिला। जिसे जल्द भुगतान किया जाए। राशन कार्ड पुराना हो गया है। कई परिवार कट कर अलग बन गए हैं। जिससे काफी कठिनाइयां हो रही है। कोई भी पेंशन अनुदान सब्सिडी सरकारी योजनाओं में राशन कार्ड अनिवार्य होता है।

राशन कार्ड बनाया जाए, इंदिरा आवास और बने हुए शौचालय का राशि जल्द भुगतान किया जाए, आवास सूची में नए परिवार का नाम जोड़कर आवश्यक कार्यवाही की जाए, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन और विकलांगों का पैसा समय पर भुगतान हो। साल 2018 में मझौलिया प्रखंड सूखाग्रस्त है। किसानों का फसल बीमा दिया जाए, पंचायतों में गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले लोगों को मुफ्त बिजली दिया जाए, मझौलिया चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2017 का गन्ना मूल्य भुगतान अब तक नहीं हुआ है। मिल चलने की तैयारी में है। अविलंब पिछले वर्ष का गन्ना मूल्य भुगतान किया जाए।
सरकार द्वारा चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों को विधायक और एमपी की तरह सुविधा और पेंशन दिया जाए। रमपुरवा महापंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कन्या उच्च विद्यालय की व्यवस्था जल्द की जाए। सदस्यों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन वीडियो को सौंपा। इस धरना प्रदर्शन में संजय दत्त, कामरेड राम लखन ठाकुर, मुखिया कामरेड भोलू हारून अंसारी, सरपंच भाजपा जिला मंत्री कामरेड ओमप्रकाश क्रांति, कामरेड डॉक्टर कृष्ण सिंह, रामचंद्र दास, रामचंद्र स्वामी, अंसारी सुभाष सोनी राम प्रसाद चौरसिया कामरेड बिरेंद्र भगत, कामरेड लक्ष्मी पटेल, जंग बहादुर पटेल, मदन पटेल, सुरेंद्र सोनी, मौजे लाल पटेल, आशीष माथुर रोबिन, सा गुड्डू यादव, शांति देवी, संतोष यादव, प्रभु पटेल, आशा देवी उपसरपंच जयकारो देवी, शांति देवी, कलावती देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस धरना प्रदर्शन की शुरुआत हाई स्कूल चौक से हुई जो बाजार चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर में आया और धरना की शक्ल में बदल गया इस दौरान पूरा मझौलिया लाल झंडे से पटा रहा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।