क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास के मुद्दे पर नए प्रस्ताव पर हुआ विचार

  • योजनाओं को धरातल पर उतारें अफसर

वाराणसी- रोहनिया आराजी लाइन ब्लॉक सभागार में शनिवार को हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में पुरानी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए नए प्रस्ताव पर विचार किया गया। जिसमें शौचालय, आवास के अतिरिक्त अन्य मुद्दे प्रमुखता से उठे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने की कहा कि जिन गांवों में अपेक्षाकृत विकास नहीं हुआ है। वहां प्राथमिकता के आधार पर विकास कराया जाएगा।
बैठक में विभागवार सरकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। बाद में उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि वे सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाएं। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को शासन की जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इस कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. व्हाई बी सिंह ने आयुष्मान भारत के तहत गरीब परिवारों को नि:शुल्क इलाज और मातृत्व वंदना योजना, खसरा- रूबेला टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी दी।
एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार ने विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन सहित समाज कल्याण द्वारा जनहित की योजनाओं की जानकारी दी। बैठक की शुरुआत सदस्यों की तरफ से
विगत दिनों पूर्व ब्लाक कर्मचारी विनोद कुमार की आसमयिक मौत हो जाने पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कुश्ती के राष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट विनय कुमार यादव, वॉलीबॉल खिलाड़ी रूपेश सिंह, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में जिला टॉपर सुरेंद्र यादव, जगदेवपुर की ग्राम प्रधान प्रतिभा सिंह को जन सहयोग से विकास कार्य कराने हेतु, मोंगलावीर के ग्राम प्रधान सिद्धनाथ पटेल जो लगातार चार बार प्रधान निर्वाचित हो रहे हैं जिसमें एक बार निर्विरोध चुने गए हैं को ब्लॉक प्रमुख, बीडीओ, सभी सदस्यों, ग्राम प्रधानों ने सम्मानित कर मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस दौरान सभी उपस्थित जनों ने इस विकासखंड को आदर्श विकासखंड बनाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी हेतु संकल्पित हुए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी दिवाकर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल एडीओ पंचायत सुनील सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ललिता, क्षेत्र पंचायत सदस्य डा बच्चा लाल पटेल, संजीव सिंह, कमल पटेल, ग्राम प्रधान तेज नाथ पटेल, रत्नेश सिंह पूर्व ग्राम प्रधान अनवर नीरज पांडे, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।