सिपाही पर फड़ बालो से हजार रुपए महीने की उगाही का आरोप

बरेली। शहर की स्टेशन चौकी की चीता पर तैनात एक सिपाही फड़ व ठेले वालों से हजार रुपए महीने की उगाही कर रहा है। पैसे न देने बालों से सिपाही गाली गलौज करता है और उन्हें जेल भेजने व ठेला पलटने की धमकी देता है। सिपाही कुछ समय पहले ही चीता पर तैनात हुआ है। इसके अलावा शहर की अयूब खां पुलिस चौकी के सिपाही ने भी एक युवक के जरिए ठेले और फड़ वालों से पैसे की डिमांड रखी है। पुलिस एक बार फिर अपने पुराने ढर्रे पर लौट आई हैं। सड़क पर गरीब ठेले और फड़ वालों को डरा धमका कर उनसे प्रतिमाह हजार रुपए की डिमांड की जा रही है। इस मामले में सबसे ज्यादा नर्क स्टेशन पुलिस चौकी पर तैनात एक नए सिपाही ने कर रखा है। चीता पर तैनात यह सिपाही ठेले और फड़ वालों से हजार रुपए प्रतिमाह की वसूली कर रहा है। ठेले और फल वाले गरीबी का हवाला देकर पैसे देने में इंकार करते हैं तो सिपाही और ठेले हटवाने की धमकी देकर गाली गलौच तक करता है। एक ठेले वाले की ओर से एक युवक ने सिपाही को कॉल की। युवक ने अपने रसूख का हवाला देते हुए परिचित ठेले से उगाही न करने की बात कही। जिसके बाद सिपाही ने बताया कि मैं अपने लिए नहीं सरकारी चीता में तेल भरवाने और अपने अधिकारियों की बेगार के लिए उगाही करता है। इसके साथ ही उसने अपनी सैलरी से खर्च पूरा होने की बात कही है। जिसके बाद युवक ने फोन काट दिया। वैसे तो पुलिस विभाग में लगातार भर्ती होती ही रहती है। शहर में 2016 बैच के सिपाहियों के बाद अब 2019 बैच के कई सिपाही खाकी को दागदार कर रहे हैं। उगाही करने के साथ-साथ सिपाही लोगों से खाकी के नशे में तू तड़ाक और गाली गलौज से बातचीत करते हैं। जिसको लेकर सिपाहियों से आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।