रूद्रपुर/उत्तराखंड- सूबे की राजधानी देहरादून और धर्मनगरी हरिद्वार के बाद उद्योग नगरी रूद्रपुर में भी महिला सुरक्षा के लिए महिला चीता पुलिस तैनात होगी। यह महिला चीता पुलिस बाइकों पर नरहीं बल्कि स्कूटियों पर दौड़ लगा कर अपराधियों को दबोचेगी। उधमसिंह नगर पुलिस की यह नई पहल सरे राह होने वाली छेड़छाड़ और लूटपाट से महिलाओं को बचाएगी। जिले के एसएसपपी ने पुलिस मुख्यालय में पत्र भेजकर आवश्यक सुविधाएं देने की मांग की है। पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक सीएसआर के माध्यम से स्कूटी की व्यस्था की जाएगी,यही नहीं जिला स्तर पर भी महिला चीता की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हम आपको बता दें कि वर्ष 2015 में तत्कालीन एसएसपी द्वारा जिला मुख्यालय में छेड़छाड़ के मामलों में लगाम लगाने के लिए शौर्या स्क्वायड टीम का गठन किया गया था, जिसमे एक सब इंस्पेक्टर सहित महिला कांस्टेबल व तीन पुरुष कास्टेबलों को भी तैनात किया था,डेढ़ साल पहले महिला दरोगा का ट्रांसफर होने के बाद टीम भंग हो गयी थी, जिसके बाद शहर में एकाएक महिलाओ से छेड़छाड़ के मामले बढ़ गए एक बार फिर इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए महिला चीता का गठन होने जा रहा है जो बाजारों, स्कूल व सिडकुल में महिलाओ से होने वाली छेड़छाड़ व लूट के मामलों में त्वरित कार्यवाही करेंगे। जिले के एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला चीता का गठन होने जा रहा है, पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किया जा चुका है। सीएसआर से स्कूटी के लिए फंड मिलते ही शहर में महिला चीता तैनात की जाएगी ताकि महिलाओ से सम्बंधित मामलो में त्वरित कार्यवाही हो सके।