आजमगढ़ पुलिस से मुड़भेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार तीन बदमाश मौके से फरार

आजमगढ़- हम और आप अक्सर सोचते हैं की इतनी सख्ती और लगातार मुठभेड़ों के बावजूद आये दिन लूट की घटनाएं बढ़ती क्यों जा रही है। हम पुलिस पर प्रश्न उठाते हैं पर बुधवार को जनपद पुलिस को एक बड़ी लेकिन चौकाने वाली कामयाबी हाँथ लगी जब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को दबोचने में सफलता पायी। चौंकाने वाली बात यह निकली की पकडे गए दोनों बदमाश हाई प्रोफाइल बैकग्राउंड के निकले। एक बदमाश जहाँ मदरसे में शिक्षा अनुदेशक बन सरकारी वेतन ले रहा था वहीँ दूसरा बीटेक कर चुका था और उसका परिवार काफी समृद्ध है। अब आप खुद सोचिये जब इस तरह के लोग अपराध करेंगे तो सफेदपोश और सम्मानित इनलोगों तक ध्यान जाने में समय तो लगता ही है। अब जानिये इनके बारे में , पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारियों के सम्बन्ध में चलाये जा रहे ताबड़ तोड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश में थानाध्यक्ष महाराजगंज दिनेश कुमार पाठक व उपनिरीक्षक बसन्त लाल यादव मय हमराही क्षेत्र में सक्रिय थे की मुखबीर से पता चला कि बिलरियागंज की तरफ से 05 बदमाश 02 मोटरसाईकिलों पर सवार होकर महाराजगंज की तरफ आ रहें है। जिनका इरादा क्षेत्र में किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देना है। सूचना पर थानाध्यक्ष महाराजगंज द्वारा तत्काल रघूपुर के पास सघन चेकिंग की जाने लगी तभी 02 मोटरसाईकिलो पर सवार 05 सदिंग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो बदमाशों द्वारा अपने हाथों में लिये असलहों से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गयी। जिसमें एक गोली थानाध्यक्ष महाराजगंज के कान के करीब से व एक गोली उ0नि0 बसन्त लाल यादव के बालों को छूती हुई निकल गयी। पुलिस पार्टी ने किसी तरह अपनी जान बचाई और उनका पीछा शुरू किया तो गोली चलाकर भागते समय बदमाशों की एक मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी। जिससे सवार दो बदमाश भी गिर पड़े। पुलिस दोनो बदमाशों को मोटरसाईकिल सहित मौके पर पकड़ लिया गया तथा दुसरी मोटर साईकिल पर सवार तीन बदमाश फायरिंग करते हुए भागने में सफल हो गये। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गये बदमाशों में श्रवण सिंह उर्फ हंटर पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी किशुनपुर कबिरहा थाना जैतपुर जिला अम्बेडकरनगर, अनुराग सिंह उर्फ बिक्की पुत्र सुभाष चन्द्र सिंह निवासी सोहगुपुर थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर के रूप में चिन्हित हुए । दोनो बदमाशों के पास से एक एक तमंचा बरामद हुआ।बदमाशों से की गयी पूछताछ में फायरिंग कर भाग गए अन्य बदमाशों के नाम में हिमांशु उर्फ रोलू पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सवरिया थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर, बंगाली हरिजन उर्फ गुरू उर्फ संजय उर्फ टिंकु पुत्र सीताराम निवासी बेरमा थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर, अर्जुन पुत्र अज्ञात निवासी अकबरपुर के रूप में प्रकाश में आए। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि थाना रौनापार क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर के पास बीते 25 अक्टूबर को 01 व्यवसायी को इसी गैंग द्वारा लूट के इरादे से गोली मारी गयी थी। जिसमें अभियुक्त गण हिमांशु,श्रवण एवं अर्जून शामिल थे तथा दिनांक 29.09.18 सांय थाना क्षेत्र अतरौलिया में गैस एजेन्सी मालिक से लूट का प्रयास भी इसी गैंग द्वारा ही किया गया था। उस घटना में अभियुक्त गण श्रवण, हिमांशु व बंगाली शामिल थे। बरामद हुई मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर यह सामने आयी कि यह चोरी की गाड़ी है। जिसका उपयोग यह लोग नम्बर प्लेट बदलकर अपराध करने में करते है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।