साइबर टीम द्वारा आॅनलाइन ठगी के पीड़ित को 70 हजार करायें गये वापस

चन्दौली- खबर चन्दौली से है जहाँ साइबर क्राइम तेजी से पनप रहा है साइबर क्राइम के लिए तरह तरह के नये तरीके अपनाये जा रहे है। कुछ समय पहले रामजनम पुत्र हरगुन निवासी हरदासपुर थाना तरवा जनपद आजमगढ़, वर्तमान पता औद्योगिक नगर हमीदपुर जनपद चन्दौली, के खाते से 70000 हजार रू. का फ्राड हुआ। फ्राड करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक का मैनेजर बताते हुये ATM कार्ड रिनूअल करने के नाम पर फ्राड किया जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक चन्दौली के समक्ष प्रार्थनापत्र दिया गया, जिसपर पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल टीम चन्दौली को उक्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। जिसपर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पेमेट गेटवे से सम्पर्क करते हुये पीड़ित का 70000 रू खाते में वापस कराया गया।और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह चन्दौली के द्वारा बताया गया कि यदि किसी के खाते से आनलाइन फ्रॉड के माध्यम से पैसे निकाले जाते है तो वे सर्वप्रथम तत्काल अपने खाते से सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर खाते के ATM को ब्लॉक करायें तत्पश्चात बैंक से खाते का स्टेटमेन्ट या नैरेशन लेकर साइबर सेल जनपद चन्दौली से सम्पर्क करे।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *