वाराणसी/पिंडरा- पिण्डरा विधानसभा के औरांव से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा संकल्प यात्रा निकाली गई। जो तीन दिन तक विभिन्न विस् क्षेत्र में भ्रमण करेगी। संकल्प पद यात्रा प्रतिदिन 10 किमी दूरी तय करेगी।
शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर सांसद मछलीशहर बी0पी0 सरोज , पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, जिलाध्यक्ष हँसराज विश्वकर्मा ने माल्यर्पण व वृक्षारोपण कर यात्रा का शुभारंभ किया गया।
यात्रा गांव-गलियों से होते हुए रात्रि विश्राम के लिए गजोखर स्थित बीआईटी कॉलेज में रुकी।
इसके पूर्व यात्रा देवराई, सराय, धरसौना, रतनपुर, बरवा, जलालपुर व देवजी होते हुए बीआईटी कॉलेज गजोखर पहुची।इस दौरान जगह जगह नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को सरकार की नीतियों और जन कल्याणकारी योजनाओं के बाबत जानकारी दी गई।
पदयात्रा के दौरान संकल्प यात्रा प्रभारी रामविलास पाल ,जिला मंत्री डॉ. जे पी दुबे ,सत्येन्द्र सिंह , दीपक सिंह, शैलेष पाण्डेय,राकेश मिश्रा , संदीप सिंह, अतुल रावत , दिलीप प्रधान व अभिषेक राजपूत समेत दर्ज़नो पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
रिपोर्टर:- महेश पाण्डेय