सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम में डीएम ने विकास कार्यक्रमों का किया भौतिक सत्यापन

गौतमबुद्धनगर- सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित दादरी ब्लाक के ग्राम कचैहड़ा वारसाबाद में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने विकास कार्यक्रमों का भौतिक सत्यापन किया।

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज सुबह 9:30 बजे दादरी ब्लॉक के ग्राम कचैहड़ा बादशाह बाद में पहुंचकर विकास कार्यक्रमों का भौतिक सत्यापन किया गया। ज्ञातव्य हो कि यह ग्राम आदर्श सांसद ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने ग्राम में कराए गए विकास कार्यक्रमों को ग्रामीणों के सम्मुख पढ़कर सुनाया जो कार्य गांव में किए गए हैं उसमें सड़क नाली खड़ंजा के सभी कार्य सत्यापन के दौरान संतोषजनक पाए गए। इस गांव में 22 शौचालय स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत बनाए गए हैं। कृषि विभाग की ओर से 15 किसानों को मृदा कार्ड वितरण होना पाया गया। 21 किसानों को केसीसी बनाकर वितरण कराए गए हैं। गांव में एक किसान को सोलर पंप मिला है तथा एक वर्मी कंपोस्ट का प्लांट किसान के द्वारा इस गांव में स्थापित किया गया है। इसी प्रकार सभी प्रकार की मिलने वाली पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन भी किया गया। जिसमें यह तथ्य संज्ञान में आया कि लेखपाल के द्वारा पात्र लाभार्थियों सही आय प्रमाण पत्र न जारी करने के कारण पेंशन मिलना संभव नहीं हुआ है। इस संबंध में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मौके पर ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और 1 सप्ताह के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ आय आय प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी निर्देशित किया कि उनके द्वारा पूरे गांव में सभी पेंशन एवं उनके विभाग के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी व्यापक स्तर पर प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस गांव में आगामी 18 सितंबर को शिविर आयोजित करने के जानकारी ग्रामीणों को बताई गई। इस संबंध में आज जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा गांव में समस्त पेंशन की पात्रता एवं अन्य योजनाओं की पात्रता के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। सत्यापन के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि संबंधित गांवों का संपर्क मार्ग निर्माणाधीन है इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा गुणवत्तापरक रूप से संबंधित रोड को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पूरा कराया जाए ताकि इस मार्ग का लाभ समस्त ग्रामीणों को मिल सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्राइमरी स्कूल में बच्चों से रूबरू होकर शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की गई। जिसमें स्कूल के अध्यापक सही ढंग से बच्चों को अध्ययन कराते हुए पाए गए और बच्चों के द्वारा भी पढ़ाई में गुणात्मक सुधार देखने को मिला। स्कूली बच्चों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उन्हें नियमित रूप से मिड-डे-मील मिल रहा है। बच्चों में ड्रेस एवं पुस्तक वितरण होना भी पाया गया। जिलाधिकारी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम के सभी विकास कार्यक्रमों का सत्यापन करने के उपरांत अपने उद्बोधन में ग्रामीणों का आव्हान करते हुए कहा कि किसी भी गांव के विकास भी सभी ग्रामीणों की अहम भूमिका होती है। अतः उनके गांव में सरकार के द्वारा जो विकास कार्यक्रम एवं व्यक्तिगत लाभ योजना के अंतर्गत कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं उनके द्वारा जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए ताकि उनका विकास और अधिक संभव हो सके। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को इस अवसर पर निर्देशित करते हुए कहा कि पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को पहुंचाएं। इसी प्रकार उन्होंने अन्य अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा भी सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंदर चयनित ग्राम में लगातार भ्रमण करते हुए सरकार के द्वारा जो कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं उनका भरपूर लाभ ग्रामीणों को पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि यह गांव एक आदर्श के रूप में बन सके। जिलाधिकारी भ्रमण के दौरान भौतिक सत्यापन के कार्यक्रमों का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए अवधेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर त्यागी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, खंड विकास अधिकारी नेहा सिंह तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।