समूहगान की प्रतियोगिता में सम्मानित किए गए गुरुजन और छात्र

बरेली- भारत विकास परिषद द्वारा सोबती पब्लिक स्कूल जूनियर विंग ग्रीन पार्क के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में विगत एक माह से चल रही भारत को जानो प्रतियोगिता के विजेताओं, गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे शिक्षक- शिक्षिकाओं, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
राष्ट्रीय समूहगान की प्रतियोगिता में जहां पांचाल नगरी शाखा से जय नारायण सरस्वती इंटर कॉलेज प्रथम रहा वही नाथनगरी शाखा की ओर से द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज प्रथम रहा।
डा.अनीता जौहरी, धर्मेन्द्र भगवान प्रसाद व डा.चारू मिश्रा सरीखे संगीत के महारथियों ने समूहगान प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम को पांचाल नगरी शाखा के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, माध्यमिक शिक्षक संघ के माण्डलिक मंत्री डा.राजेंद्र कुमार गंगवार ने संबोधित किया। नाथनगरी शाखा के अध्यक्ष ई.नवनीत अग्रवाल ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को दिशा देने का दायित्व हमारे गुरुजनों पर है।
कार्यक्रम में संचालन कर रहे सचिव राहुल यदुवंशी ने शिक्षकों को समर्पित पंक्तियां “सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ….” सुनाकर वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती हनी अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, श्रीमती सुदेश कक्कड़, हिमांशु छाबड़ा, नवीन वार्ष्णेय, जसवन्त सिंह, हरनन्दन यदुवंशी, दिलीप मौर्य,आशु वर्मा, राजीव पाठक, के.बी.अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह काकू, प्रभात सक्सेना आदि सहित परिषद एवं विभिन्न विद्यालयों के सम्मानित प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।