समाजिक संस्था के बच्चो ने कैंडिल मार्च निकालकर जतायी नाराजगी

वाराणसी/जंसा -आराजी लाईन विकास खण्ड के परमंदापुर गाँव मे सृष्टि जन कल्याण आशा ही जीवन ट्रस्ट व परोपकार फाउंडेशन द्धारा कैंडिल मार्च निकाल कर मृतक छात्रा केवीएन पब्लिक स्कूल के श्रेया पाण्डेय के हृदय विदारक संन्धिगध परिस्थि मे बिद्यालय मे हुयी इस घटना मे मौत हो जाने से.बीएचयू निधि यादव व उन्नाव मे एक महिला को जिन्दा जलाये जाने को लेकर दुखी सामाजिक संस्थाओं व छात्रो द्घारा शोक संमबेदना व श्रद्घा सुमन अर्पित कर के परमंदापुर मे शोक सभा कर विद्यालय के प्रबन्धक के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नही किये जाने पर छात्रो ने नाराजगी जाहीर की है छात्रो का कहना है मोदी-योगी शासन मे छात्राए-महिलाएँ अपने को असुरक्षित महसुस कर रही है।केवल कोरे कागज पर काम कर रही सरकार भाजपा के शासन मे केवल अधिकारी भयमुक्त है इस लिए श्रेया के दोषी प्रबन्धक अभी पुलिस के पकड से बाहर है शासन के निर्देश के बाद भी खंड शिक्षाधिकारी के नाक के नीचे बीना मान्यता के बिद्यालय संचालित हो रहे है इस बात से ही पता चलता है की सरकार के हनक कितना अधिकारीय स्तर पर है।यह इस बात को स्पष्ट दर्शाता है जब की किसी को अपने क्षेत्र मे तीन साल से अधिक नही रहना है वही खंड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र मे छ साल से पडे है उन्हे भनक तक नही की केवीएन पब्लिक स्कूल बिना मान्यता का संचालित हो रहा है इससे आप अन्दाजा लगा सकते है की भयमुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मे कितना धडल्ले से मोटी रकम के आड मे बिना मान्यता के हो रहे है बिद्यालय संचालित वही पुलिस विभाग भी पिडित पिता के द्धारा बिद्यालय प्रबन्धक के खिलाफ तहरीर देने के बाद भी कोई कदम नही उठाया गया जिससे सभी की मिलि भगत हो इस मे इस लिए कोई कार्यवाही करने से बचना चाहते है या किसी राजनैतिक पार्टी के दबाव मे कोई कदम नही उठाना चाहते है।सरकार से न्याय की उम्मीद लगाये क्षेत्र के ग्रामीण व अविभावक की सरकार दोषीयो को सबक सीखाते हुये कठोर सजा दे जिससे फिर किसी विद्यालय मे एसी घटना ना घटे विद्यालय को पूरी तरह बन्द करने का निर्देश दे की आजीवन बिद्यालय बन्द रहे वही प्रबन्धक को कडी से कडी सजा देने की माॅग कर रहे थे क्षेत्र के अभिभावक अगले सत्र से अपने बच्चो को विद्यालय से निकाल लेने का फैसला किये है।इस दौरान समाजसेवी विजय कुमार.सलोमी.किशन.अमन.अभिषेक.सोनू.संदीप.विकास.अनुज.अरुण इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।