वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा विकास खण्ड के सैरागोपालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित 5 दिवसीय समर कैंप के आखिरी दिन छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और प्राथमिक विद्यालय में पहली बार अयोजित समर कैंप में विविध कार्यक्रम को देख बच्चों में कई चीजों को लेकर जिज्ञासा भी दिखी। मंगलवार को प्रतिदिन के निर्धारित कार्यक्रम के तहत बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु उनकी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कुछ बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।प्रतिभा सम्पन्न बच्चों को सम्मानित करने से ज्यादा नयी प्रतिभाओं को निकल कर विद्यालय मे होने वाले कार्यक्रमों मे शामिल होने को प्रेरित किया गया।उदाहरण स्वरूप कक्षा 5की सबसे कमजोर छात्रा जो समर कैंप में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग की और पुरस्कृत भी हुई। उस छात्र का उदाहरण विद्यालय मे पुरस्कृत होने का होड़ पैदा कर दी। एक और भी मौका आया जब जिलाधिकारी वाराणसी के पत्र के क्रम में अक्षय तृतीया पर “बाल विवाह निषेध” शीर्षक पर चित्रकला ,निबंध व चर्चा परिचर्चा में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। समर कैंप के दौरान बच्चों ने विख्यात जादूगर रामरथी सिंह का जादू देखा और बच्चों पर आधारित फिल्म, कहानियां, खेल और चित्रकला, मेहंदी और निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने सभी छात्र छात्राओं और शिक्षको और अध्यापकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)