समय से सीएचसी नहीं आते डाक्टर: मरीज होते हैं परेशान

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। क्षेत्र के गांव खिरका जगतपुर सीएचसी केंद्र में तैनात चिकित्सकों की लापरवाही से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि चिकित्सक समय से सीएचसी नहीं आते हैं। जिसके कारण मरीज परेशान होते है और नीम हकीम या निजी चिकित्सालय में उपचार कराने के लिए जाते है। ऐसे में गरीब तबके के मरीज भगवान भरोसे डाक्टर साहब के इंतजार में बैठे रहते हैं। क्षेत्र के लोगों ने चिकित्सकों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की हैं। सीएचसी केंद्र में तैनात चिकित्सकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। स्थिति यह है कि सीएचसी में दस बजे तक डाक्टर साहब ही नहीं आते हैं। इतना ही नहीं अस्पताल की साफ-सफाई व मरीजों को ओपीडी में दिखाने के लिए पर्ची काटने वाले कर्मचारी भी ग्यारह-ग्यारह बजे तक काउंटर से गायब रहते हैं। ऐसे में इलाज के लिए अस्पताल आने वाले मरीज इधर उधर भटकते रहते हैं। अस्पताल के कर्मचारियों व चिकित्सकों की ड्यूटी के प्रति लापरवाही गुरुवार को क्षेत्र के मरीज ने उजागर करते हुए आक्रोश जताया। इस संबंध मे सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा से बात करने पर उन्होने बताया की सीएचसी पर केवल दो ही डाक्टर नियुक्त है। जिसमें एक मैं स्वयं हूं और जिले पर ट्रेनिग में हूँ जबकि दूसरे डाक्टर अभिषेक पाल की नाइट ड्यूटी थी इसके बावजूद भी ओपीडी मे बैठे थे। किन्तु मरीज कम होने की वजह इमरजेंसी मे भर्ती मरीजो को देखने चले गये थे। रजिस्ट्रेशन हेतु सीएचसी पर नियुक्त एक मात्र वार्ड बाय को बैठाया जाता है वह भी इमरजेंसी मे गया हुआ था।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।