बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कुलपति प्रोफेसर बी पांडे का इन दिनों विभिन्न जिलों में दौरा चल रहा है। दिल्ली जाते समय शनिवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंचने पर 119 मीरगंज विधानसभा के प्रबल दावेदार पंडित सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद प्रोफेसर बी पांडे ने सुनील शर्मा की आवास पहुंचकर सूक्ष्म जलपान किया। उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने विधानसभा चुुनाव को लेकर पूरी तैयारी करने के भी दिशा निर्देश दिए और 2022 में जीत के गुरुमंत्र दिए। उन्होंने सुनील शर्मा को बधाई देते हुए राजनीति मे उच्च शिखर तक जाने का आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही लखनऊ आने को भी कहा। उनके साथ पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री साधना मिश्रा, शिक्षक सभा के जनार्दन यादव, भारत भूषण, जिला महासचिव सत्येंद्र यादव आदि साथ रहे। सुनील शर्मा ने प्रोफेसर पांडे को शॉल ओढ़ाकर तथा भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान किया। स्वागत करने वालों मे समाजवादी पार्टी की महिला सभा प्रदेश सचिव राधा सोमवंशी, सौरभ पाठक, अवधेश पाठक, केसी शर्मा, सुंदर राजपूत, सत्यदेव वर्मा, तिलक सिंह, ठा. हर्ष सोमवंशी, विनीत शर्मा, साहिल सक्सेना, रवि जौहरी, अनिल गिरि, शिवम कुमार, सत्येंद्र कुमार, पूरन लाल साहू, सतीश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, मुनीश शर्मा, विपनेश शर्मा, बाबूराम मिश्रा, रनवीर यादव, अरविंद यादव, कैलाश शर्मा, नरेश शर्मा, संदीप शर्मा व अमित शर्मा आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव