सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं: आचार्य विनोद

झांसी। श्री नारायण सेवा संस्था उदयपुर के तत्वधान में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण के तीसरे दिन कथा का श्रवण कराते हुए आचार्य विनोद चतुर्वेदी श्री गौड़ बाबा सिद्ध आश्रम ने कहा कि हमें हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिएl सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहींl सत्य की जीत होती हैl भागवत का आश्रय लेने वाला प्राणी सत्य का अनुगामी होता हैl

उन्होंने बताया कि ज्ञान की कोई उम्र नहीं होतीl ध्रुव जी ने अपनी मां की प्रेरणा से सत्य का मार्ग चुना एवं भजन कियाl दृढ़ संकल्प के साथ गुरु मंत्र पर विश्वास कर प्रभु को प्राप्त कियाl 5 वर्ष की आयु में ध्रुव जी को दर्शन देने के लिए स्वयं गोविंद आए l

भगवान जब किसी पर कृपा करते हैं तो मूक व्यक्ति वाचाल, लंगड़ा पर्वत लांघ जाता हैl जिस पर भगवान कृपा करते हैंl उस पर संसार कृपा करता हैl

इससे पूर्व भागवत पूजन एवं आरती महाराज श्री सिंहपुरा धाम पंडित वाला प्रसाद चतुर्वेदी स्वामी जी , कथा व्यास आचार्य पंडित मनोज चतुर्वेदी जी, हरपाल सिंह परमार, राम आसरे गुप्ता, पंडित मैथिली मुदगिल, पंडित अनिल सुडेले, शशिकांत द्विवेदी, एके सोनी, रामबाबू यादव, फूलचंद द्विवेदी, राकेश सेन, अनिल धूरिया, प्रवीण कृष्ण महरोत्रा, अमित पांडे, गुलाब सिंह दांगी, नितिन चतुर्वेदी, जेके दुबे, कुंज बिहारी मिश्रा, मुकेश जी श्री नारायण सेवा संस्थान आदि ने कियाl

कार्यक्रम का संचालन पंडित सियारामशरण चतुर्वेदी ने कियाl अंत में सभी का आभार व्यक्त दिलीप मुदगिल ने किया।

रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।