सड़क खोदाई करने वाली कंपनी के प्रोपराइटर पर मुकदमा दर्ज

बरेली। शहर मे सड़क पर बगैर अनुमति खोदाई करने पर लखनऊ की कार्यदायी एजेंसी के प्रोपराइटर पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही ठेका लेने वाली फर्म को ब्लैक लिस्टेड व जुर्माना लगाने जैसी कार्रवाई की भी तैयारी हो रही है। निजी फर्मों ने मोटे मुनाफे के चक्कर में बगैर अनुमति शहर को जगह-जगह छलनी कर दिया है। इसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई की है। चौपला पुल के नीचे और शहर के अन्य स्थानों पर सीवर लाइन जोड़ने को जगह-जगह सड़कें खोद दी गई हैं। चार महीने पहले बनी सड़क को सातवीं बार खोद दिया गया था। इससे क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई। जाम को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता की ओर से चौराहे पर गड्ढा खोदकर मैनहोल बनाने वाली लखनऊ की कंपनी के प्रोपराइटर खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें कंपनी पर बिना अनुमति के मैनहोल के लिए गड्ढा खोदने का आरोप लगाया गया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रूप किशोर की ओर से दर्ज हुई रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ की औरंगाबाद खालसा बिजनौर रोड पर स्थित कंपनी मैसर्स सीएस इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर चांद सिद्दीकी ने विभाग से बिना अनुमति लिए चौपला चौराहे पर पुल के नीचे गड्ढा खोद दिया। इससे आम लोगों के आवागमन में कठिनाई हो रही है व यातायात व्यवस्था असुरक्षित हो गई है। इसी तरह पुल के नीचे अन्य स्थानों पर कई बार खोदाई की गई है। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।