सीतापुर-सीतापुर के ब्लॉक बेहटा को जाने वाली मुख्य सड़क जो कि बेहटा गांव के बीच से है,उस पर इस समय निकलना मुश्किल ही नही नामुनकिन है।जब बरसात नही हुई थी तब भी इस सड़क पर जल भराव की समस्या थी।ब्लॉक दौरे के दौरान जिलाधिकारी साहिबा को इस रोड से अधिकारियों द्वारा नही लाया गया।जब ब्लॉक मुख्यालय के मुख्य मार्ग का ऐसा हाल है तो आप समझ ही रहे होंगे कि बेहटा ब्लॉक में विकास के क्या मायने है।ग्रामीणों की माने तो,कई बार प्रधान,बीडीओ, तथा अन्य अधिकारियों को इस बाबत सूचना दी गई पर कोई भी इस समस्या पर ध्यान नही दे रहा।यह तक कि प्राइमरी आदि स्कूलों को जाने वाले बच्चो को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।छोड़े बच्चे यदि इस सड़क पर गिर जाए तो उनको डूबने का भी खतरा है।
– सीतापुर से सुशील पांडे की रिपोर्ट
सड़क को पार करते समय लगा रहता है हादसे का खतरा
