सम्भल में जगी सरकारी ब्लड बैक की उम्मीद

सम्भल जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के लिए सारे उपकरण काफी समय पहले लगाए जा चुके हैं लेकिन ब्लड बैंक आज तक भी शुरू नही हो सका उपकरण धूल फांक रहे हैं सम्भल बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है यहां आए दिन मरीज़ ब्लड न मिलने के कारण खतरे से जूझते रहते हैं प्राईवेट ब्लड बैंक से गरीब आम जनता की ज़रूरत पूरी नही हो पाती इन्ही मुद्दों से अवगत कराते हुए नगर के मोहल्ला डूंगर सराय निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद जुनैद ज़ुबैरी ने ब्लड बैंक के संबंध में जानकारी देते हुए एक पत्र प्रमुख सचिव ( स्वास्थ्य विभाग उ.प्र.) को भेजकर सम्भल जिला अस्पताल में पैथोलॉजिस्ट की तैनाती करने तथा तमाम दिक्कतो को दूर कर जल्द से जल्द ब्लड बैंक संचालित करने की मांग की है। जिसपर अपर प्रमुख सचिव ने संज्ञान लेते हुए मामले को महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ) को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुए प्रेषित किया है। जुनैद ज़ुबैरी ने बताया कि अब जल्द ब्लड बैंक शुरू होने की उम्मीद जगी है। जिससे आम जनता को लाभ मिलेगा।

*सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।