सड़क किनारे झाड़ियों मे मिला नवजात शिशु, अब पूरी तरह स्वस्थ

बरेली। जिले के आंवला में ऐसा मामला सामने आया है। जिसने लोगों को झकझोर दिया। वजीरगंज बस स्टैंड के पास सोमवार रात लोगों को एक नवजात शिशु पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात किसका है और यहां कौन छोड़ गया। आंवला क्षेत्र मे झाड़ियों मे एक नवजात शिशु को उसकी मां छोड़ गई थी। पुलिस मां की तलाश कर रही है। वही अस्पताल में भर्ती नवजात शिशु अब पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है। आंवला के बजीरगंज बस अड्डे के पास रहने वाले विशाल और अशरफ शाह ने बताया कि रात करीब नौ बजे बह टहल रहे थे तभी उन्हें नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। वहां जाकर देखा तो सुनसान जगह पर सड़क किनारे झाड़ियों मे नवजात पड़ा मिला। लोगों का मानना है कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को फेंका गया है। अगर विशाल और अशरफ समय पर नही पहुंचते तो आवारा कुत्ते नवजात को नुकसान पहुंचा सकते थे। इसके बाद जिला अस्पताल मे बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। जहां डाक्टरों ने बताया कि बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात किसका है और यहां कौन छोड़ गया। हालांकि नवजात शिशु की मां की अब तक कोई जानकारी नही मिल सकी है। इस मामले मे चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर सौरभ गंगवार ने बताया कि नवजात शिशु को अब बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। तब तक बच्चे की देखभाल के लिए काउंसलर रिया, मुस्कान, शोएब, रवि और अन्य लगे हुए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।