संस्कार भारती बरेली द्वारा भारत माता पूजन एवं कवि गोष्ठी का किया गया आयोजन

बरेली- गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर परम् श्रद्धेय पद्मश्री बाबा योगेंद्र नाथ जी एवं सुविख्यात कवि सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला” जी को समर्पित संस्कार भारती बरेली महानगर शाखा के तत्वाधान में भारत माता पूजन एवं कवि गोष्ठी का आयोजन स्थान रामानुज दयाल सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर बाग बरेली में किया गया जिसमें सभी अतिथियों, पदाधिकारियों, सदस्यों सहित शहर के विभिन्न भागों से सुविख्यात कवि, संगीतकार, चित्रकार, साहित्यकार व विभिन्न विद्या से सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतीय साहित्य मंडल सदस्य आचार्य देवेंद्र सिंह देव जी, विशिष्ट अतिथि श्री डी प्रसाद (पप्पू वर्मा) प्रांतिय नाट्य सह प्रमुख संस्कार भारती, एवं संस्कार भारती बरेली के वर्तमान अध्यक्ष श्री हिमांशु श्रोत्रिय जी की अध्यक्षता में सरस्वती वंदना बाल कलाकार आरोही रावत जी द्वारा एवं ध्येय गीत आचार्य श्री देवेन्द्र सिंह देव जी के श्री मुख से प्रस्तुति कर भारत माता, सरस्वती माता, एवं परम् श्रद्धेय पद्मश्री बाबा योगेंद्र नाथ जी का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का संयुक्त संचालन श्री उपमेंद्र सक्सेना जी (उपाध्यक्ष साहित्य) एवं श्री राज शुक्ल गज़ल राज के द्वारा किया गया।

इस दौरान विख्यात कवियों एवं साहित्यकारों में आचार्य श्री देवेन्द्र सिंह देव जी एवं श्री उपमेंद्र सक्सेना जी (उपाध्यक्ष साहित्य), श्री सुभाष राहत बरेलवी, अध्यक्ष हिमांशु श्रोत्रिय “निष्पक्ष” श्री कमल सक्सेना जी, संगीतकार श्रीमती नीलिमा रावत जी, श्री प्रदीप रावत जी, श्रीमती किरन प्रजापति दिलवारी, श्री राज शुक्ल गज़ल राज, महामंत्री कुलदीप वर्मा आदि ने काव्यधारा, साहित्य, संगीत, गोष्ठी आदि के रुप में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देते हुए विचार व्यक्त कर भारत माता को नमन किया।
इस अवसर पर मार्गदर्शक मंडल के पदाधिकारी डाक्टर रंजन विशद, श्री डी प्रसाद “पप्पू वर्मा” (प्रांतीय सह नाट्य प्रमुख), मीडिया प्रभारी अमन पटेल आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल आयोजन विख्यात कवि गण डाक्टर रंजन विशद एवं श्री ऋषि कुमार शर्मा जी, श्री राकेश रोहित जी व सभी अतिथियों, सदस्यों व अन्य पदाधिकारी गण आदि के निर्देशन, मार्गदर्शन, सहयोग, आशीर्वाद एवं सानिध्य से संपन्न हुआ। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
अध्यक्ष हिमांशु श्रोत्रिय, महामंत्री कुलदीप वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।