शेरगढ़ में मंदिर की भूमि से दर्जनों हरे पेड़ प्रधान ने काटे

शेरगढ़, बरेली। ब्लॉक शेरगढ़ के गांव पिपौली में पंचायत घर का निर्माण कराने के लिए ग्राम प्रधान ने मंदिर के नाम दर्ज संपत्ति को चयनित करा दिया। जिस में खड़े दर्जनों फलदार, छायादार पेड़ों को बिना परमिशन के ही कटवा दिया। जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी बहेड़ी से शिकायत की ग्रामीणों ने कहा कि गांव में अन्य ग्राम समाज की अच्छी खासी भूमि मौजूद है जबकि ग्राम प्रधान मनमानी तरीके से मंदिर के नाम दर्ज भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण करा रहा है। जिस पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर मंदिर की जगह में हो रहे पंचायत भवन के निर्माण को रोके जाने की मांग की है। पंचायत सचिव कैलाश ने बताया कि परमिशन के बारे में ग्राम प्रधान को जानकारी होगी। उन्होंने इस संबंध में बात नहीं की है। मंदिर की जमीन पर पंचायत भवन के निर्माण की जानकारी मिलने पर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष फौजी अरुण कुमार ने उप जिला अधिकारी बहेड़ी से मंदिर की जगह पर पंचायत भवन निर्माण रोके लगाने की मांग की है। अरुण कुमार फौजी ने बताया कि मंदिर की जमीन पर पंचायत भवन नहीं बनना चाहिए। ग्राम समाज की अन्य जमीन भी उपलब्ध है इसलिए उक्त पंचायत भवन का स्थान पर निर्माण कराया जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।