शुक्रवार के बाद दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन, सोमवार से खुल सकेगा बाजार

बरेली। जिले मे कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसो मे तेजी से गिरावट आ रही है। छह सौ से कम एक्टिव केसों की संख्या होने पर जिले को अनलॉक करने के शासन से निर्देश हैं। बीते मंगलवार को जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1027 थी। जिसमे से बुधवार को इस संख्या में 255 गिरावट आई। बुधवार को एक्टिव केसों की संख्या 772 रह गई। गुरुवार को 173 कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद एक्टिव केसों की संख्या छह सौ से कम पहुंचते ही जिला अनलॉक हो जाएगा। मगर अनलॉक के बाद भी नाइट कर्फ्यू और दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। गुरूवार को अनलॉक होने के बाद भी बाजार शुक्रवार को नहीं खुलेंगी। दुकानों को खोलने के लिए सोमवार से अनुमति दी जाएगी। शुक्रवार को बाजार खुला तो वीकेंड लॉकडाउन के चलते शनिवार व रविवार को फिर बाजार बंद रहेगा। ऐसे में एक महीने के बाद एक दिन को बाजार खुलने से अफरा तफरी जैसा माहौल हो जाएगा। लोग बाजारों में टूट पड़ेंगे। वहीं सोमवार को बाजार खुलने के बाद लगातार पांच दिन तक बाजार खुलेंगे। ऐसे में लोग खरीदारी में संयम बरतेंगे। जिससे बाजारों में भीड़ कम रहेगी। एक महीने बंद रहने के बाद सोमवार को दुकाने खुलेंगी। ऐसे में ज्यादातर दुकानों मे पुराना ही माल होगा। दुकानदार सबसे पहले पुराने माल को खपाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में शुरूआत में खरीददारी करने पहुंचने वालों को पुराना माल ही लेना पड़ेगा। इसलिए बाजार खुलने के दो दिन तक संभलकर खरीदारी करने की जरूरत है। अनलॉक के बाद दुकानें खुलने के बाद भी इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि कोरोना का खतरा अभी घटा नहीं है। ऐसे में हर किसी को चाहिए कि वह बिना वजह बाजार मे न निकले। बाजारों में भीड़ बढऩे से कोराना संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएगा। दुकानदारों को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना व ग्राहकों से कराना होगा तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है। गुरुवार की शाम को जिला कोरोना कफ्र्यू से मुक्त हो जाएगा। मगर दुकानों को खोलने की अनुमति नही मिलेगी। क्योंकि आज अगर बाजार खुला तो उसके बाद शनिवार व रविवार को बाजार बंद रहेगा। इस एक दिन दुकानें खुलीं तो बाजार में भीड़ उमड़ पड़ेगी। जिस पर काबू करना पुलिस के भी बस का नही रहेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।