शिया धर्म स्थल करबला की वक्फ संपत्ति को बेचने के मामले का राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने लिया संज्ञान

सहारनपुर – शिया धर्म स्थल करबला की वक्फ संपत्ति को बेचने के मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान ले लिया है उन्होने नोटिस जारी कर प्रदेश सरकार से 15 दिन मे जांच आख्या सहित जवाब मांगा है । शिया यूथ ब्रिगेड के प्रवक्ता तालिब जैदी द्वारा बताया गया है कि सहारनपुर के कलसिया रोड पर शिया धर्म स्थल करबला है जिसके पूर्व मुत्वल्लियों द्वारा वक्फ की संपत्ति के बैनामे किए जा रहे है जो कि गंभीर अपराध है जिसकी पूरी जांच रिपोर्ट सहारनपुर प्रशासन ने प्रदेश सरकार को भेजी है शासन द्वारा अग्रिम व्यवस्था तक उपजिलाधिकारी सदर को करबला की संपत्ति की सुरक्षा हेतु नामित किया है । अब इस प्रकरण मे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार ने भी संज्ञान ले लिया है तालिब जैदी का कहना है कि उन पर इस जांच को रुकवाने के लिए तरह तरह के दबाव बनाए जा रहे है और कई ऑफर भी दिए गए है पर वह मुजरिमों को सज़ा दिलाकर ही छोड़ेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।