शिक्षामंत्री ने नरउर स्थिति प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को वितरित किये बैग और किताबें

रोहनिया/वाराणसी- प्राथमिक विद्यालय नरउर विकास क्षेत्र काशीविद्यापीठ में माननीय बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती अनुपमा जयसवाल ने बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें व बैग वितरित करते हुये स्मार्ट क्लास का उद्घाटन व वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सुरेंद्र नारायण सिंह विधायक रौहनिया व माननीय मंत्री ने बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में वाराणसी के अध्यापकों के किये गये कार्यों की सराहना की ।श्री जय सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं श्री उमेश शुक्ल सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक वाराणसी ने जनपद के विद्यालयों की संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन श्री बृजेश कुमार राय ने किया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सनद कुमार सिंह व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष विनोद उपाध्याय डेटाल इंडिया के स्वच्छता कोअर्डिनेटर विपिन सिंह ने माननीय मंत्री के द्वारा स्वच्छता पुस्तक का विमोचन भी कराया ।

रिपोर्ट-: कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।