बीएल वर्मा ने सपा पर साधा निशाना, कहा- सपा सरकार मे बहन-बेटी नही थी सुरक्षित

बरेली। शहर के कंपनी बाग के सामने शनिवार को एक अस्पताल के ऑडिटोरियम में सामाजिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे बीएल वर्मा ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। योजनाओं का लाभ देने में किसी के साथ कोई भेदभाव नही हुआ है। सरकार की राशन, शौचालय, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, हर घर जल जैसी योजनाएं गिनाते हुए बोले कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। दस साल के अंदर देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है। केंद्रीय सहकारिता एवं पूर्वोत्तर राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने सपा को परिवारवादी पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा परिवारवाद के खिलाफ है। बोले, सपा की सरकार मे बहन-बेटियां सुरक्षित नही थी। अब योगी सरकार मे रात मे भी बेटियां खुलेआम कही आ जा सकती है। सरकार ने राम मंदिर बनवाकर सैकड़ों साल से लटके मामले को हल किया है। सपा, बसपा या कांग्रेस यह कभी नहीं कर पाती। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ एक बार फिर मजबूत करने की अपील की। राहुल गांधी पर यह कहकर तंज कसा कि उन्हें अमेठी में हार का खौफ सता रहा था, तभी रायबरेली चले गए। कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि कोई टिकट लेने वाला नही है। उन्होंने खुद मतदान करने के साथ आसपास के मतदाताओं को भी जागरूक करने की अपील की। सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, मेयर उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, प्रमेंद्र माहेश्वरी, कन्हैया लाल राजपूत, ज्ञानप्रकाश लोधी, ओमप्रकाश लोधी, रूपकिशोर लोधी, लक्ष्मी राजपूत, हरिशंकर राजपूत, महेश राजपूत, निखिल राजपूत, कैलाश बाबू, निरंजन वर्मा, सतीश बाबू आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।