शिक्षक बनने पर कराया जागरण व विशाल भंडारा, विधायक ने बढ़ाया हौसला

मीरगंज, बरेली। डिब्बी की रोशनी में पढ़ाई करके दुनकी गांव के भाई-बहन ने पहले हाईस्कूल-इंटर टॉप किया। दोनों ने डायट फरीदपुर में बीटीसी में एडमिशन लिया, सीटेट, यूपी टेट और सुपर टेट भी क्रॉस कर ली। बहन तो शिक्षक बन भी गई है जबकि भाई शिक्षक भर्ती में फिलहाल पिछड़ गए है लेकिन हौसले बुलंद है। दुनकी गांव की लड़की ने कामयाबी को सेलीब्रेट करते हुए घर पर देवी मां का जगराता और विशाल भंडारा कराया। भंडारे में प्रसाद चखकर विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने भी दोनों भाई-बहन को बधाइयां और शुभकामनाएं दी है। तहसील मीरगंज के गांव दुनकी के होनहार पार्वती वर्मा भाई महेंद्र पाल वर्मा ने जमीन पर बैठकर डिब्बी की रौशनी में पढ़कर हाईस्कूल में दुनका इंटर कालेज टाप किया और इंटर सहोड़ा कुंवर ढाकन लाल इंटर कालेज से टाप कर गांव का नाम रौशन किया। पढ़ाई में रुचि और अच्छे नंबरों से पास होने से दोनों में हौसला बढ़ता गया। राजेन्द्र प्रसाद डिग्री कालेज से बीए पास करने के बाद दोनों का एक साथ बीटीसी में डायट फरीदपुर में दाखिला हुआ। महेंद्रपाल वर्मा ने देवी जागरण में भजन गाकर अपनी और बहन की पढ़ाई जारी रखी। डायट से बीटीसी करने के बाद लगन और मेहनत से दोनों ने सीटेट और यूपी टेट पास कर सुपर टेट में अपना स्थान बनाया। पार्वती वर्मा का सहायक अध्यापक पद पर मीरगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय वंशीपुर में बतौर सहायक अध्यापक चयन हुआ है। वर्तमान में पार्वती वर्मा वंशीपुर में इंचार्ज अध्यापक हैं। महेंद्रपाल वर्मा शिक्षक भर्ती मे पिछड़ गए लेकिन अभी हौसला नहीं टूटा है। लगातार पढ़ाई में मेहनत कर रहे हैं। पार्वती वर्मा ने सरकार की निष्पक्ष शिक्षक भर्ती की सराहना भी की है। इसी उपलक्ष्य में उन्होंने देवी जागरण से पहले गुरुवार को भंडारा कराया। आसपास के आधा दर्जन गांवो में भंडारे का निमंत्रण भेजा। हजारों की संख्या में लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में क्षेत्रीय विधायक डॉ. डीसी वर्मा भी मौजूद रहे और पार्वती को शिक्षक बनने पर बधाई दी। शाम को विशाल जागरण हुआ। पार्वती वर्मा ने अपनी कामयाबी का श्रेय बड़े भाई हेतराम वर्मा और परिवार के सभी सदस्यों, गुरुजनों को दिया है जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया और हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।