शिकायत पर जांच करने पहुचे एस डी एम ने नेफेड गेंहू खरीद केंद्र पर मारा छापा डलवाया ताला

कोंच(जालौन) कृषि उत्पादन मंडी समिति में बने नेफेड गेंहू खरीद केंद्र पर किसी व्यक्ति के द्वारा की गई शिकायत पर सोमवार को दोपहर के समय एस डी एम लल्लन राम पुलिस बल के साथ नेफेड गेंहू खरीद केंद्र जैसे पहुचे तो वहां शटर बन्द ताला जड़ा मिला तभी एस डी एम का पारा चढ़ने लगा उन्होंने शटर पर लगे ताले को तुड़वाना चाहा तभी शटर बन्द गोदाम में काम कर रहे कई पल्लेदारों ने अंदर से खोलने की बात कही और तब जाकर एस डी एम अंदर जा पाए मौके पर 35 कुंतल गेंहू का ढेर लगा मिला साथ ही 105 बोरी भरी पाई गई 642 बोरी खाली मिली 2 इलेक्ट्रिक कांटे तुलाई बाले मौके पर मिले एस डी एम ने नेफेड पर काम कर रहे 8 मजदूरों को पुलिस हिरासत में लेने के निर्देश दिए जिसमे एक महिला को भी हिरासत में लेकर कोतवाली पहुचाया बोरी सिलने बाली मशीन को भी मौके पर पकड़ लिया हालांकि इस केंद्र के प्रभारी मौके पर नही मिल पाया और एस डी एम ने मंडी सचिव डॉ दिलीप वर्मा को निर्देश दिया कि इस नेफेड खरीद केंद्र पर ताला लगवा कर सील किया जाए उधर इस छापा मार कार्यवाही से गेंहू खरीद कर रहे गेंहू माफियो में हड़कंप मच गया माफिया किस्म के लोग एस डी एम के आने की भनक मिलते ही अपना कार्य बंद कर यहां वहां हो गए फिलहाल इस तरह की एस डी एम की कार्यवाही से मंडी में चर्चा आम हो गई इस अवसर पर कोतवाल वी के मिश्रा मंडी चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह सिपाही आनन्द तिवारी बब्लू कुमार सतेंद्र कुमार और मंडी कर्मचारी मौजूद रहे

अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।