बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसके साथ चार साल तक दुष्कर्म करता रहा। जब परिवार वालों ने आरोपी से शादी के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़िता की मां ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार थाना बारादरी में रहने वाली महिला ने बताया कि उसके मोहल्ले का ही वसीम नाम का युवक लगभग चार साल से उनके घर पर आ जा रहा था। इस दौरान उसने उनकी नाबालिक पुत्री को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। चार वर्षों तक वह लगातार उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोपी ने बेटी को शादी का झांसा दे रखा था। जब पीड़िता की मां को इस बारे में पता चला तो उसने आरोपी से अपनी बेटी की शादी करने की बात की। जिस पर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही युवक के परिजनों ने भी शादी से इनकार कर दिया। इस मामले मे सोमवार को किशोरी की मां ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को शिकायती पत्र देकर करवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव