बिहार/पटना- वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के
रुसुलपुर कोरीगांव के रामशिला मार्केट स्थित प्रांगण में गोल्डेन लाईफ इंडिया निधी लिमिटेड शाखा के प्रबंधक ने बैंक के एक महिना होने के उपरान्त बैंक परिसर में उपभोक्ताओं की एक बैठक बुलाई. जिसमें शेयर धारक एवं सदस्यों ने काफी संख्या में भाग लिया. बैठक में बचत एवं कर्ज पर विस्तार रुप से चर्चा हुई. जिस मौके पर शाखा प्रबंधक संजीत कुशवाहा ने शेयर धारकों, व खाता धारियों से विस्तार से बताया कि आज सें नियम पुर्वक बैक का कार्य भार चलाया जायगा. उन्होंने कहा की यहां पर आवर्ती जमा योजना, एकल जमा योजना, मासिक आय योजना् सभी खाते पर ऋण की सुविधा, मैच्युरीटी टैक्स रिटर्न, मोबाईल एप्स तक का सुविधा कराया जायेगा. जिस मौके शाखा प्रबंधक के द्वारा लोगों में मिठाईया बांटी. जिसमें आसीतोष कुमार, शिवजी पटेल, सपना कुमारी, मुस्कान कुमारी, हेमंन्त कुमार शाही,सरपंच रधुनाथ सिंह,जितेन्द्र गोस्वामी, संजय साह,डाँ. उत्तम विश्वास,आशीतोष पटेल, शशि कुमार, रवि कुमार, सुनिल ठाकुर, गणेश शर्मा, समेत अन्य सैंकड़ो लोग उपस्थित थें.
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार