शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरुआसागर(झाँसी)आगामी बक़रीद,रक्षाबंधन, सहित जन्माष्टमी के त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा,शन्ति व्यवस्था बनाये रखने सहित नगर की अन्य तमाम समस्याओं पर विचार विमर्श हेतु नगर के थाना प्रांगण में एक पीस कमेटी की बैठक रविवार देर शाम आहूत की गयी।क्षेत्राधिकारी टहरौली वी के तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह की अगुवाई में आयोजित शांति समिति की बैठक में आगामी त्यौहार के मद्देनजर तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।बैठक में उपस्थित लोंगो ने नगर में आवारा पशुओं, सुअरों की विचरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की पुरजोर मांग उठाई।वहीँ कुछ लोगों ने नगर की बिगड़ी पेयजलापूर्ति को समय पर सही कराने की भी मांग उठायी।उपस्थित तमाम लोगों ने अपनी बात कहते हुए बताया की पिछले तमाम सालों से अपनी शान बनाये प्रख्यात निशानेवाजी, और विराट दंगल प्रतियोगिता पर आस पास के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों सहित स्थानीय भीड़ बहुत होती है,जिसमे पर्याप्त मात्रा में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाये जाना अतिआवश्यक है।उपस्थित सभी लोगों के सुझावों को ध्यान रखते हुए थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने समस्त नगरवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आगामी त्यौहार रक्षाबन्धन पर आयोजित विराट निशानेवाजी सहित दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगा।छेत्राधिकारी ने उपस्थित नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों से नगर में आवारा पशुओं के विचरण पर स्थायी रोक लगाने हेतु कार्यवाही करने की भी बात कही।बरुआसागर थाने में सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठ़क में सर्किल के क्षेत्राधिकारी टहरौली बी के तिवारी ने बैठ़क में उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों से अपील करते कहा,कि सभी धर्मों के लोग आगामी पर्व त्योहारों को आपसी सौहार्द से मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से मनाऐं।सर्किल के छेत्राधिकारी बी के तिवारी ने बैठ़क में उपस्थित गणमान्‍य नागरिकों एवं क्षेत्र की जनता से अपील करते कहा कि आगामी पर्व ईदुज्जुहा(बकरीद)- रक्षाबंधन व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आदि पर्वों को सभी शांति से मनाये।एवं उक्त पर के मौकों पर शराब का सेबन न करें।और न ही अपने घरों के सदस्यों को करने दै। अपने आसपास की होने वाली गैर कानूनी व संदिग्ध गतिविधियों से तुरन्त पुलिस को अवगत कराये।प्रशासन से वास्तविक जानकारी ही साझा करें। न कि प्रशासन को गुमराह करें ।इस दौरान बैठ़क में उपस्थित गणमान्‍य नागरिकों से कस्बे में ईदुज्जुहा(बकरीद),रक्षाबंधन,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्वों पर कस्बें में सम्पन्न होने वाले अनुष्ठानों ,क्रियाकलापों आदि के सम्बन्ध में जानकारी मॉगी गयी।क्षेत्राधिकारी टहरौली बीके तिवारी ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर किले के पास स्थित बंध पर होने वाले विशाल दंगल में आपार जनसमूह की आने की संख्या को मुद्दे नजर रखते हुए उक्त दंगल प्रतियोगिता को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दंगल प्रतियोगिता स्थल कई थानों की पुलिस के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। इसके साथ ही आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन को एलर्ट रहने के लिए निर्दश दे दिए गये।थानाप्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि हमें बुरे भाव त्यागकर इन पर्वों के पावन अवसर पर सबको गले लगाना चाहिए । व अराजक तत्वो पर निगरानी रखनी चाहिए।पीस कमेटी की हुई बैठ़क में मुख्यरूप से उपस्थित नगरपालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार, सिंघई संदीप जैन, मृदुल तिवारी,अमरसिंह कुशवाहा, जयप्रकाश विरथरे, प्रदीप दुबे,रमाशंकर दुबे(मुंशी), विनोद पुरोहित,बृजपाल ठाकुर,बालचन्द्र राय,रजनीश शर्मा,ऋषि भौड़ले,राहुल वर्मा,रामसेवक साहू,लखन राय, रघुवीर सिंह कुशवाहा (एड़वोकेट) सहित बरूआसागर थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा
झाँसी से अमित जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।