शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि देकर उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील

बरेली। इंकलाब जिंदाबाद का नारा देने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत के 90 वर्ष पूरे हो चुके है। आज ही के दिन उन्हें फांसी के फंदे पर लटकाया गया था। शहीद दिवस के अवसर पर मंगलवार को बरेली में राजीव गांधी स्टडी सर्किल की जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. चारू मेहरोत्रा की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर डॉ. चारू ने कहा की देश के स्वतंत्र होने के इतने लंबे समय बाद भी हम इन शहीदों के बलिदान को भुला नहीं सकते, क्योंकि आज जो हम सिर उठाकर अपने अधिकारों की बात करते है। वह इन्हीं की देन है। इन्होंने ही युवाओं का आगाज किया था कि अंग्रेजों को हिंदुस्तान से जब तक खदेड़ा नहीं जाएगा तब तक हम सम्मान से जी नही सकेंगे। हमारे देश के युवाओं को इन वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझे व देश के प्रति प्रेम और वफादारी रखें। वही देश उन्नति कर सकेगा। युवा मेहनती व संघर्षशील ईमानदार होंगे, क्योंकि उन्हीं पर देश का भविष्य टिका है। इस अवसर पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल की पदाधिकारी डॉ अलका मेहरोत्रा ने कहा कि युवाओं के अंदर इन शहीदों और देशभक्तों जैसा जज्बा होना चाहिए जो देश में व्याप्त भ्रष्टाचार वह बुराइयों को नष्ट कर सके। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने देश भक्त व शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धांजलि व्यक्त की। इस अवसर पर दीप कुमार, राहुल कुमार, नक्षत्र, आकाश, दिव्या, अंकिता, खालिद, इलमा, अमरीन, श्रेया, सुनील, अनुष्का, अंशु देवल आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।