डेढ़ करोड़ की ठगी के प्रकरण मे जिला महिला अस्पताल का बड़ा बाबू व वार्ड ब्वाय भी गिरफ्तार, मचा हड़कंप

बरेली। शहर के 300 बेड अस्पताल में भर्ती के नाम पर करीब 50 लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी मामले में मुख्य आरोपित विकास यादव के बाद मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने जिला महिला अस्पताल के बड़े बाबू कुलदीप शर्मा व वार्ड ब्वाय ताहिर उर्फ बाबी को गिरफ्तार कर लिया। विकास यादव ने बड़े बाबू कुलदीप शर्मा और ताहिर के जरिए ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात कुबूली। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। बुधवार को तीनों को जेल भेजा जाएगा। ठगी के मामले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद विभागीय संलिप्तता की बात भी सच साबित हुई। 20 मार्च को कोतवाली पुलिस ने ठगी के मुख्य आरोपी विकास यादव को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया था। मंगलवार को विकास को लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची। पूछताछ मे विकास ने बताया कि वारदात को उसने वार्ड ब्वाय ताहिर उर्फ बाबी व बड़े बाबू कुलदीप शर्मा की मदद से अंजाम दिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस जिला महिला अस्पताल पहुंची और भागने की कोशिश कर रहे कुलदीप शर्मा और ताहिर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोतवाली लाया गया। विकास यादव से आमना-सामना कराया गया। विकास को देख कुलदीप शर्मा और ताहिर ने उसे पहचानने से इन्कार कर दिया। इसके बाद विकास ने मिलकर भर्ती के नाम पर लोगों से रकम हड़पने की बात कही। बावजूद दोनों आरोपित चुप्पी साधे रहे। कोतवाली पुलिस ने सख्ती की तो दोनों ने ठगी की बात कुबूल की। बड़े बाबू व वार्ड ब्वाय की गिरफ्तारी के बाद जिला महिला अस्पताल व एडीएसआइसी (मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक) ऑफिस में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के पास तीनों आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि डेढ़ करोड़ की ठगी के प्रकरण में विकास यादव, जिला महिला अस्पताल का बड़ा बाबू कुलदीप शर्मा व वार्ड ब्वाय ताहिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों ने अपराध स्वीकार भी किया है। पूछताछ जारी है। मामले में किसी अन्य की भी संलिप्तता पाई जाएगी, उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।