शहीद के गाव में योगी ने बहाई विकास की गंगा

शाहजहांपुर – केंद्रीय मंत्री जनपद की सांसद कृष्णा राज के गोद लिए काकोरी कांड के अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के पैतृक गांव में आज प्रदेश के मुख्य मंत्री ने पहुच कर गाँव मे डिग्री कालेज नदी पर पुल सहित 249 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करके विकास की गंगा बहाई इसके साथ साथ जिन लोगो ने गाव में डिग्री कालेज के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराई व उज्वला योजना आयुष्मान योजना व एक जनपद एक प्रोडक्ट योजना के लाभार्थियों को संम्मानित भी किया । जनपद आगमन पर प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्य मंत्री जी को संम्मानित भी किया कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज सहित बीजेपी के सभी विधायक व अन्य जनपदों के कई संसद व विधायक मौजूद रहे।मुख्यमंत्री श्री योगी जी ने जनपद में पिछले 3 वर्षों में हुए विकास कार्यो की सामरिका विमोचन किया ।

मुख्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सर्व प्रथम भारत माता को स्वतंत्र कराने में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले अमर शहीदों को शत शत नमन उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी गोरखपुर जेल में पंडित राम प्रसाद विस्मिल जी के स्मारक निर्माण करा रहे है परन्तु आज रोशन सिंह जी की जन्म भूमि पर आने का अवसर मिला है वह अपना सौभाग्य मानते है उन्होंने कहा की आज़ादी के बाद जो शहीदों के लिए होना चाहिए था वह नही हो पाया परन्तु वह प्रयास कर रहे है जो पिछली सरकारों में विकास की गति धीमी रही वह तेज कर रहे है आज हमारा विकास है कि हमने प्रधान मंत्री आवास योजना में 2 करोड़ सौभाग्य योजना से 4 करोड़ उज्ज्वला योजना से 8 करोड़ जनधन योजना से 32 करोड़ आयुष्मान योजना से 50 करोड़ परिवारों के साथ 12 करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध करने का कार्य मोदी जी ही ने किया है।
योगी जी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि एम एस पी लागू होते हुए पहली जनसभा मोदी जी ने शाहजहांपुर में ही कि थी उन्होंने कहा किसानों के लिए यूपी के 75 जनपदों में 66 हज़ार प्रति किसान कर्जमाफी हुई है माह जनवरी में वह युवाओं के लिए सवा लाख नौकरियां लेकर आ रहे है जिसमे 69हज़ार शिक्षकों के पद है पुलिस की भी 50 हज़ार भर्ती निकल रही है ।उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के आग्रह पर शाहजहांपुर में शीघ्र ही डेयरी योजना की शुरुआत करने जा रहे है।किसानों के नुकसान पर उन्होंने कहा कि खेतो में जो गौवंश नुकसान कर रहे वह समाजवादी पार्टी के लोगो के है वही लोग गौवंश का दूध पीकर खेतो में मात्र इस लिए छोड़ देते है कि बीजेपी की गौवंशीय प्रेम की छवि को धूमिल किया जा सके उन्होंने कहा कि जबकि हमने इन लोगो से गौवंश को बचाने का कार्य किया है यह लोग गौकशी करवाते थे और ये समजा वादी के नेता है जो लाइट चोर है उस पर लगाम लगाई है शीघ्र ही हर जनपद के हर कस्वे में गौसदन का निर्माण होगा उसे काजी हाउस नाम नही दिया जाएगा।

– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।