शहीदों के शहादत का बदला लेकर देश के वीर सैनिकों ने सम्पूर्ण देश का मस्तक ऊँचा

मिर्जापुर/मड़िहान- भारतीय वीर सैनिकों द्वारा पुलवामा हमले का बदला लेते ही पूरा देश सड़क पर आकर हाथ मे तिरंगा लहराते हुये खुशी जाहिर किया।मंगलवार शाम को भाजपा युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजेश सिंह व भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री सोनू सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोग दीपनगर चौराहे पर दीप जलाकर दीप से भारत माँ लिखकर शहीद हुये सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा उपस्थित लोगों ने हाथ मे तिरंगा लहराते हुये ढोल नगाड़ो के बीच वन्दे मातरम का नारा लगाते हुये व साथ में ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुये हो उनको जरा याद करों कुर्बानी की गीत पर झूमते हुये जमकर आतिशबाजी किये।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये भाजपा युवा मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि पुलवामा में हुये देश के 40 शहीदों के शहादत का बदला लेकर देश के वीर सैनिकों ने सम्पूर्ण देश का मस्तक ऊँचा किया तथा दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाया जिसके लिये हम सभी भारतवासियों को अपने देश के सेना पर बहुत गर्व है। राजेश सिंह ने बताया कि भारतीय सेना के पराक्रम से पाकिस्तान के लगभग 300 आतंकी नष्ट हुये तथा इस प्रकार भारतीय सैनिकों के कार्यवाही से पाकिस्तान पूरी तरह से घबराहट में है।क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि आज भारतीय सेना के इस बदला से मेरे देश के शहीद हुये लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि मिला जिसके लिये हम सब देश के वीर सेना व साथ – साथ देश के प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये भाजयुमो के जिला मंत्री सोनू सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान दुबारा हरकत किया तो अबकी बार पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा दिये जायेंगे तथा भारत अब आतंकवाद कत्तई नहीं बर्दाश्त करेगा । सोनू सिंह ने वीर सैनिकों व देश के प्रधानमंत्री को बधाई देते हुये कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना बहुत जरूरी था जिससे मेरे देश के शहीद हुये वीर सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि मिलें। इस दौरान मनीष सिंह, वीरेन्द्र कोल, नन्दू मौर्य, लालबहादुर, डब्बू पटेल,राधेश्याम, बंटी सिंह, कुलवंत के साथ सैकड़ों लोग रहें।

मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।