शहनाई गेस्ट हाउस में फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सभा का हुआ आयोजन

गोला / खीरी -जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत लखीमपुर रोड स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सभा का आयोजन किया गया उसमें दिल्ली से आए हुए बैंक के अधिकारी कर्मचारियों ने इस बैंक की विशेषताएं बताई अधिकारियों ने बताया कि जो धनराशि बैंक द्वारा आप लोगों को दी जाए उसको आप अपने निजी कामों में उपयोग ना करें जिससे आगे चलकर आप लोगों को बैंक की धनराशि देने में दिक्कतों का सामना करना पड़े इसी धनराशि को किसी छोटे-मोटे व्यवसाय में लगा दे और जो उसमें से बचत के रूप में धनराशि आए उस धनराशि को आप अपने निजी कामो में उपयोग करें इससे आप लोगों को बैंक द्वारा दी गई धनराशि भी बैंक को मिलती रहेगी और आप लोगों का व्यवसाय भी चलता रहेगा मंच पर उपस्थित अतिथियों के रूप में आए बैंक के कर्मचारी राजू सिंह, गोला के तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर शंखधार व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला क्राइम रिपोर्टर आशीष राठौर को फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस की शिल्ड देकर सम्मानित किया गया इसी दौरान गोला के सब इंस्पेक्टर शंखधार ने वहां पर उपस्थित महिलाओं को अपनी सुरक्षा स्वयं कैसे की जाए इसके संबंधित जानकारी दी तथा यह भी बताया की जो आप लोग बैंक से धनराशि ले रहे हैं उस धनराशि को अपने निजी कामों में ना लगाते हुए किसी छोटे या बड़े व्यवसाय में लगा दोगे तो उससे बैंक की धनराशि भी जाती रहेगी और आप लोगों का व्यवसाय भी चलता रहेगा उदाहरण तौर पर बताया कि कोई भी व्यक्ति अमीर नहीं होता वह धीरे – धीरे परिश्रम करते – करते एक दिन वह अपनी मंजिल जरूर पाता है आपको बताते चलें फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पंजीकृत है जोकि महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए उन्हें व्यवसाय हेतु अपनी बैंक से धनराशि प्रदान करती है।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।