शराब की दुकान पर युवकों ने बरसाए पत्थर-बाईक छोड़कर भागे

रुड़की/हरिद्वार- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक शराब की दुकान पर कुछ युवकों ने पत्थरबाजी कर दी। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले युवक मौके से फरार हो गए। मामले को लेकर किसी पक्ष ने कोतवाली में तहरीर नही दी है। जानकारी के अनुसार रामनगर चौक पर शराब की दुकान स्थित कैंटीन पर बैठे कुछ युवक शराब पी रहे थे। रात दस बजे दुकान के सेल्समैन ने युवकों को दुकान बंद करने का समय होने का हवाला देकर उठने के लिए कहा।सेल्समैन ने परिसर में खड़े उनके वाहनों को भी बाहर निकाले जाने की बात युवकों से कही। इतना सुनते ही शराब पी रहे युवकों का पारा चढ़ गया। युवक सेल्समेन से जमकर गाली गलौज करने लगे। सेल्समैन ने इसका विरोध किया। और दुकान पर पत्थरबाजी कर दी। झगड़े की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गंग नहर पुलिस मामले की जानकारी ली तो पता चला कि कुछ युवक किसी बारात में आए थे और वह कैंटीन में बैठकर शराब पी रहे थे। उन्हें ठेका बंद होने की बात कही तो युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी और ठेके से बाहर जाकर ठेके के अंदर पत्थरबाजी कर दी। पुलिस के आने से पहले ही हंगामा करने वाले युवक वहां से भाग गए।अफरा तफरी में वहां पर एक बाइक छोड़ गए जिसे ठेका मालिक ने पुलिस के कब्जे में देने की बात कही है। इस बारे में गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश साह का कहना है कि देर रात शराब के ठेके पर झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस भेजी गई थी। परंतु मामला अभी तक थाने में नहीं आया है थाने पर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।