सीतापुर – गन्ना विकास परिषद व चीनी मिल बिसवाँ के ग्राम परसेहरा में मो उमर कोड 1277/46 के शरदकालीन पौधा गन्ना की जाँच की गयी, जिसके क्षेत्रफल में मात्र – 0.8% का अन्तर पाया गया जोकि सार्थक नहीं है । कृषक ने बताया कि इस शरदकालीन गन्ना के साथ मटर की सहफसल ली थी । अन्य कृषकों ने बताया कि सर्वेक्षण सम्बन्धी एसएमएस व पर्ची प्राप्त हो रहे हैं । उपस्थित कृषकों को कुशल जल प्रबंधन, मिट्टी चढ़ाना, घुलनशील एनपीके का 2-3% पर्णीय छिड़काव, वर्षा से पूर्व निराई-गुड़ाई व यथाआवश्यकता कीट-रोग व खरपतवार प्रबंधन को जानकारी दी गयी । इस अवसर पर जिलागन्ना अधिकारी डॉ दुष्यंत कुमार ,राजेश कुमार, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त, प्रभात सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, डॉ रामबीर, उप गन्ना प्रबंधक व रामप्रकाश, सचिव बिसवाँ सहित अनेक कृषक उपस्थित रहे।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो