ड्युटी करने आ रहे बाईक सवार होमगार्ड खो बैराज पुल से नीचे गिरकर गंभीर रुप से हुआ घायल

शेरकोट- धामपुर से शेरकोट ड्युटी करने आ रहे बाईक सवार होमगार्ड खो बैराज पुल से नीचे गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गया।पुल की टूटी रेलिंग बनी हादसे का कारण।
खो नदी पुल पर बनी रेलिंग कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है यह लोहे की रेलिंग कभी भी किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती है इतना ही नहीं इसके टूटे हुए लोहे के पाइप सड़क की ओर झुके होने से दुर्घटना की संभावना अधिक है बताते चलें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के अन्य शहर से जोड़ने वाला खो नदी का पुल जहां अपने आप में जर्जर हालत में है वही इस पर लगी लोहे की रेलिंग भी कई जगह से टूटी हुई है इसमें लगे लोहे के पाइप क्षतिग्रस्त हो कर सड़क की ओर झुक गए हैं जो कि न केवल वाहन चालको बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं फुल की चौड़ाई कम होने के कारण अकसर पुल पर जाम लगा रहता है ऐसी स्थिति में रेलिंग का टुटा होना जोख़िम से कम नहीं है विशेष बात यह है कि पूल पर प्रतिदिन छोटे बड़े हजारों वाहन गुजरते हैं जिनमें उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के अधिकारियों मंत्रियों तक के वाहन शामिल है मगर इस और किसी का ध्यान देना उचित नहीं समझा जाता लगता है कि संबंधित विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।