व्यापारी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कारागार मंत्री जय कुमार का किया स्वागत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। 24 जुलाई से टोक्यो में शुरू होने जा रहे ओलंपिक में प्रदेश के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रदेश स्तरीय टोक्यो ओलंपिक जागरुकता रिले का शुभारंभ करने बरेली आये उत्तर प्रदेश के कारागार एवं राज्यमंत्री जयकुमार जैकी का कस्बे के व्यापारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी दौलतराम गुप्ता की दुकान पर जोरदार स्वागत किया। राज्यमंत्री जैकी ने स्वागत समारोह के दौरान बताया कि यह जागरूकता रिले बरेली से शुक्रवार को शुरू होकर देश व प्रदेश के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। यह यात्रा बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़, अमरोहा, शाहजहांपुर, हरदोई समेत 51 जिलों के लोगों को खेलो के प्रति जागरूक करती हुई। 3625 किमी का सफर तय कर लखनऊ पहुँचेगी। रिले का उद्देश्य खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर मनोबल बढ़ाना है। राज्यमंत्री के साथ भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ आनंदेश्वर पांडेय भी साथ रिले का नेतृत्व कर रहे है। इस दौरान नगर के भाजपा नेता व व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, रामकुमार गुप्ता, राहुल गुप्ता, दौलतराम गुप्ता, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, अजय सक्सेना, कैलाश शर्मा, गौतम गोयल, गोविंद गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुचित अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, ताहिर रजा नूरी, नदीम अंसारी, संजीव शर्मा, राजेश अग्रवाल, मोनू रस्तोगी, आशीष बंसल, दीपू सिंह, विशाल अग्रवाल, अन्नू लाला, रतन गुप्ता, राजू रस्तोगी, जतिन अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार मीरगंज, इंस्पेक्टर सुरेंद्र पचौरी मय फोर्स के तैनात रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।