चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहा बच्चे मां बाप के आंखों का तारा होते हैं बच्चो को जरा भी तकलीफ होने पर मां बाप आसमान सर पर उठा लेते हैं बच्चो को खुश रखने के लिये माँ बाप जो तकलीफ सहकर पाल पोश कर बड़ा करते है वही हर माँ बाप के आंखों में एक उम्मीद हमेशा होती है कि उनका बेटा उनके बुढापे का सहारा बनेगा लेकिन कुछ कलयुगी पुत्र भी हैं जो बुढ़ापे में मां-बाप का सहारा बनने के बजाय उन्हें मारपीट कर घर से बेसहारा भी कर देते हैं।ऐसा ही एक मामला पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर में सामने आया है यहां सुभाष नगर में रहने वाले वृद्ध दंपत्ति को उनके ही पुत्रों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित राज नारायण यादव जो रिटायर्ड रेलकर्मी है और रिटायर होने के बाद रेलवे द्वारा मिले हुए पैसों से यह सोचकर आशियाना बनाये थे कि वह अपना बुढ़ापा अपने बच्चों के बीच हर दुःख हर खुसी से काट लेंगे लेकिन कलयुगी पुत्रों ने उन बूढ़े मां बाप के सपनों को पैरों तले रौंद दिया और मारपीट कर उन्हें बेघर कर दिया। बेसहारा मां बाप अब पुलिस के आगे गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी तक मामले का कोई हल नहीं निकल पाया है वही पुलिस पर भी बूढे दंपत्ति ने कुछ न करने की बात कही सवाल ये उठता है कि इस उम्र में ये जाए तो जाए कहाँ।
रंधा सिंह चन्दौली