वृद्धा पेंशन ऑनलाइन सीएम योगी ने किया हस्तांतरित

गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 कालिदास मार्ग लखनऊ से ऑनलाइन प्रदेश के 5577000 वृद्धा पेंशन लाभार्थियों के खाते में 836 करोड़ डिजिटल हस्तांतरित किया जिसमें 456000 नए वृद्धा पेंशन लाभार्थी शामिल है गोरखपुर के 149139 लाभार्थियों के खाते में 22 करोड़ 23 लाख 8500 रुपए ऑनलाइन हस्तांतरित किया जिसमें 25000 नए वृद्धा पेंशन के पात्र लाभार्थी शामिल है जिला अल्पसंख्यक अधिकारी आशुतोष कुमार पांडे ने बताया कि 60 वर्ष पूर्ण कर चुके जिनकी आए ग्रामीण क्षेत्रों की 46080 शहरी क्षेत्र के 56460 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए पात्र 149139 लाभार्थियों को 3 महीने का 15 सो रुपए प्रत्येक के खाते में 22 करोड़ 33 लाख 8500 हस्तांतरित किए गए हैं जिसमें 25000 नए लाभार्थी शामिल है। सीएम योगी ने वृद्धा पेंशन प्राप्त करने वाले पात्र लाभार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रदेश व देश के द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं में सभी वृद्धजनों को सम्मिलित करने का आश्वासन व उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।