विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर “पर्यटन पर पुनर्विचार” विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

कानपुर- विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर “पर्यटन पर पुनर्विचार” विषय पर उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं कानपुर पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षक, छात्र, छात्राओं, द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ओमर वैश्य विद्यापीठ के प्रधानाचार्य डॉ अमित द्वारा जीवन में पर्यटन के महत्व पर चर्चा की गई। गोष्ठी में उपस्थित सदस्यों द्वारा आध्यात्मिक पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन,वैलनेस टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, इको टूरिज्म सहित पर्यटन की विभिन्न विधाओं पर विचार किया गया, साथ ही वक्ताओं द्वारा अपने यात्राओं के रोचक अनुभव बताए गए। वक्ताओं द्वारा अपने शहर कानपुर के पर्यटन विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए।
एम.पी. पब्लिक स्कूल की प्राचार्या- श्रीमती कीर्ति पसान ने पर्यटन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया,कि विविधताओं से भरा हुआ हमारा प्रदेश, अनेकता में एकता प्रदर्शित करने वाली हमारी संस्कृति को जानने के लिए हमें पर्यटन जरूर करना चाहिए।
अध्यापिका सुश्री रागिनी अग्रवाल ने बताया कि यात्रा और भ्रमण करने से हमें नई-नई जानकारी देखने और सीखने को मिलती है, वही एक अलग ढंग की ऊर्जा, हार्दिक प्रसन्नता भी यात्राओं से मिलती है। पूर्व प्रधानाचार्य भारतीय विद्यापीठ किदवई नगर श्री वेद प्रकाश शुक्ला द्वारा पर्यटन के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया गया,कि यात्राएं अद्भुत अनुभव देती हैं, मन में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक भ्रमण का भी समय-समय पर आयोजन होना चाहिए जिससे विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखनेऔर समझने को मिलता है।
पर्यटन अधिकारी डॉ अर्जिता ओझा द्वारा परिचर्चा में अवगत कराया गया कि हमारे नगर में परंपरागत रूप से चलने वाले ऐसे मेले एवं महोत्सव की सूची बनाई जा रही है, जो अत्यधिक लोकप्रिय हैं। इन मेलों की लोकप्रियता को देखते हुए इनके प्रचार प्रसार पर बल दिया जाएगा, जिससे अन्य प्रदेशों के लोग भी हमारे परंपरागत मेले, उत्सव का आनंद उठा सकें। पर्यटन अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि हमारे शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पर्यटन में रुचि रखने वाले, छात्रों का एक “युवा पर्यटन क्लब” बनाने का कार्य प्रक्रियाधीन है। युवा पर्यटन क्लब के माध्यम से पर्यटन गतिविधि को युवा साथी नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सर्वथा सक्षम है।
युवा पर्यटन क्लब की सक्रियता से जनपद में अतिथि सत्कार की गुणवत्ता युक्त सेवा की शुरुआत की जा सकेगी।

कार्यक्रम का संचालन श्री धर्म प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री अमन वाजपेई आराधना शुक्ला, किरण प्रजापति, काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं पर्यटन में रुचि रखने वाले सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।