जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न:जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही के दिए निर्देश

*जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है

*स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं

प्रयागराज- अच्छा कार्य करने वाले बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के एवं अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दारांगज के प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अन्य स्टाॅफ को प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। स्वास्थ्य से सम्बंधित जो योजनाएं संचालित है, उनका अच्छी तरह से क्रियान्वयन करते हुए लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अस्पतालों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर मेडिकल स्टाॅफ का प्रशिक्षण भी कराते रहने का निर्देश दिए है। उन्होंने अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के भी निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने जेएसवाई, प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मातृ योजना में लापरवाही पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी माण्डा को चेतावनी जारी की है। प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी कौड़िहार, फूलपुर, मेजा, सोरांव को चेतावनी जारी की है। हाई रिस्क प्रेगनेंसी की समीक्षा करते हुए कौधियारा, मऊआइमा, बहरिया की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने सम्बंधित तीनों बीपीएम का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। मांत्रा पोर्टल में प्रसव की एंट्री खराब पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी हण्डिया तथा कौंधियारा का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। पीएमएमबीआई रजिस्टेªशन स्टेटस में गर्भवती महिलाओं की पोर्टल में फीडिंग की प्रगति खराब पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी करछना, कौड़िहार का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा बहादुरपुर का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। टीकाकरण की समीक्षा करते हुए प्रगति खराब पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी मेजा और मेजा के वीपीएम का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। आर0सी0एच पोर्टल की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अगले बैठक तक प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत रजिस्टेªशन कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बच्चों का शत-प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण कराये जाने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने वीसीजी, डिप्थेरिया, मीजल्स रूबेला का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के लिए कहा है। संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत स्वास्थ्य टीम को स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का शत-प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अंतरा इंजेक्शन में अच्छा कार्य करने वाले बहादुरपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी, डीसीपीएम, आशा संगनी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया तथा पूरे प्रदेश में अच्छा कार्य करने वाले अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दारांगज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ0 अनिल, नोडल अधिकारी, एयूएचएम, डीसीपीएम, डिस्ट्रिक क्वालिटी इंशोयरेंस को एनक्वास प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक शरण, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।