विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में रहा समस्तीपुर का दबदबा

बिहार/ समस्तीपुर- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के युवा खेल एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित त्रिदिवसीय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव (उमंग) शुक्रवार को सफल प्रतिभागी टीमो के बीच पुरस्कार वितरण के साथ उमंग एवं हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। युवा महोत्सव में ओवरऑल चैंपियन वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर को घोषित किया गया। वहीं यूनिवर्सिटी म्यूजिक विभाग दरभंगा को दूसरे एवं सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा को तीसरे स्थान पर सफल घोषित किया गया। लिटरेसी इवेंट्स में समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज की स्वाति वर्मा, विवेकानन्द टीटी कॉलेज के हरिद्वार कुमार एवं जीडी कॉलेज के पुरुषोत्तम कुमार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया।

डिबेट के पक्ष में वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर की रिशु वत्स, एम के कॉलेज लहेरियासराय के किशन कुमार मिश्रा, सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा के प्रशांत झा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर बाजी मारी। वहीं विपक्ष में वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर की स्वाति, एम एल एस एम दरभंगा के अतुलित चौधरी एवं गवर्मेंट टीटी कॉलेज समस्तीपुर के प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।क्विज में विवेकानन्द टीटी कॉलेज के हरिद्वार कुमार व राहुल आनन्द प्रथम, एम एम एच टीटी कॉलेज समस्तीपुर के आदर्श, विवेक व रौशन सहनी द्वितीय तथा आरबी कॉलेज के अनामिका, निधि व राजा कुमार तीसरे स्थान पर रहे।रंगोली में समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर की अनामिका प्रथम, सीएम कॉलेज दरभंगा की तृप्ति श्री द्वितीय व एम एल एस एम दरभंगा की ज्योति माला एवं आरबी कॉलेज की कोमल को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया। कोलाज में सीएम कालेज के आचार्य भास्कर प्रथम, जीडी कॉलेज के परमजीत को द्वितीय एवं सीएम साइंस दरभंगा के हेरम्भ कुमार शर्मा को तृतीय पुरस्कार मिला। पोस्टर मेकिंग में सीएम कालेज के आचार्य भास्कर को प्रथम, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय की राधा रानी को द्वितीय एवं जीडी कॉलेज बेगूसराय के परमजीत को तृतीय पुरस्कार दिया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर की अनामिका रानी प्रथम, सीएम साइंस कॉलेज की प्रीति द्वितीय एवं आरबी कॉलेज की साक्षी वर्णवाल व आरके कॉलेज मधुबनी की पूजा को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया।
कार्टूनिंग में आरबी कॉलेज दलसिंहसराय की राधा रानी व सीएम दरभंगा के आचार्य भास्कर प्रथन, वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर की रिया द्वितीय एवं जीडी कॉलेज बेगूसराय के रंजन तृतीय स्थान पर सफल घोषित किये गए। फोक ट्राइबल डांस में महिला कॉलेज समस्तीपुर प्रथम, सीएम साइंस द्वितीय, जीडी कॉलेज बेगूसराय तृतीय स्थान पर रहे।क्लासिकल डांस सोलो में एम एल एस एम दरभंगा की सोनधारी सिंह प्रथम, के एस कॉलेज दरभंगा की सुरभि द्वितीय एवं वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर की नेहा तृतीय रही।फोक आर्केस्ट्रा में संगीत विभाग दरभंगा प्रथम, सीएम साइंस दरभंगा द्वितीय एवं जीडी कॉलेज बेगूसराय तृतीय स्थान पर रहे।माइम में जीडी कॉलेज प्रथम, सीएम साइंस द्वितीय एवं एम एल एस एम दरभंगा के प्रतिभागी तृतीय स्थान पर रहे।मिमिक्री में सीएम साइंस प्रथम, आरके कॉलेज मधुबनी द्वितीय एवं समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर तृतीय रहे।वन एक्ट प्ले में विश्विद्यालय संगीत विभाग दरभंगा प्रथम, जीडी कॉलेज द्वितीय एवं महिला कॉलेज समस्तीपुर व सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा संयुक्त रूप से तृतीय रहे। विशेष पुरस्कार आरबी कॉलेज दलसिंहसराय को दिया गया।स्किट में जीडी कॉलेज प्रथम, महिला कॉलेज समस्तीपुर द्वितीय एवं सीएम कॉलेज दरभंगा तृतीय स्थान पर रहे।
वही नुक्कर नाटक में विश्विद्यालय संगीत विभाग दरभंगा को प्रथम, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय को द्वितीय एवं एम एल एस एम दरभंगा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। ग्रुप सांग इंडियन में विश्विद्यालय संगीत विभाग दरभंगा को प्रथन, जीडी कॉलेज बेगूसराय व एन झा कॉलेज दरभंगा की द्वितीय एवं महिला कॉलेज समस्तीपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया।वेस्टर्न सांग में महिला कालेज समस्तीपुर प्रथम, जेंडीपीएल कालेज मधुबनी द्वितीय एवं सीएम साइंस दरभंगा तृतीय स्थान पर रहे।सभी प्रतिभागियों के बीच प्रिंसिपल डॉ आनन्द मोहन झा समेत वर्तमान एवं अवकाश प्राप्त प्राध्यापकों ने पुरस्कारों का वितरण किया गया।

-आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।