विभिन्न देशों से 550 अप्रवासी मेहमान पहुचे काशी,पूरे दिन एयरपोर्ट पर रही गहमा गहमी

*मॉरीशस के प्रधानमंत्री,सूबे के गवर्नर, सूबे के मुख्यमंत्री,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सहित कई वीआईपी पहुचे वाराणसी

वाराणसी/बाबतपुर-सोमवार को प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने विभिन्न देशों के लगभग 550 मेहमान पहुचे एयरपोर्ट पर उनका आतिथ्य सत्कार शनिवार और रविवार की तरह ही किया आगमन हाल के एक कोने में बनारस की मशहूर शहनाई बजाकर उनका स्वागत किया जा रहा था वही दूसरी ओर स्कूल के दर्जनों छात्र छात्राएं तिलक रोली लगाकर मेहमानों की आरती उतार रही थी स्वागत से प्रवासी भारतीय मेहमान अभिभूत हुए जिओ मैट्री इंकम्पास कम्पनी के दर्जनों वॉलेंटियर्स रजिस्ट्रेशन में लगे रहे और सोमवार को उन्हें कम्पनी द्वारा किट बैग भी दिया गया बैग में उनकी जरूरत के सभी सामान जैसे आईडी कार्ड, होटल की बुकिंग,वाहन का डिटेल,कुम्भ में जाने का डिटेल पानी का थर्मस,पेन डायरी इत्यादि समान मौजूद थे
केटीसी ट्रेवेल्स के वैलेंटियर उन्हें संबंधित वाहनों में बैठाकर उनको उनके गंतव्य तक ले जाते थे सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक बस में दो पुलिस के जवान और एक लाइजन आफिसर साथ गए।

*प्रवासी मेहमानों के साथ ही कई वीआईपी भी एयरपोर्ट पहुचे*

जहाँ एक ओर प्रवासी भारतीय मेहमानों के आने का सिलसिला जारी था वही कई वीआइपी भी वाराणासी पहुचे जिसमे प्रमुख रूप से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 09 बजे ही एयरपोर्ट पहुचे वही मॉरीशस के प्रधानमंत्री पविन्द्र जुगनाथ दोपहर 02 बजे पहुचे,सूबे के राज्यपाल अपराह्न 03 बजे एयरपोर्ट पहुचे,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम 06 बजे पहुचे मलेशिया के सांसद बिगनेश्वरन,मलेशिया के मंत्री बाला सुब्रमण्यम अपने परिवार के साथ पहुचे,दुनिया के 84वे नम्बर के धनी और लंदन के सांसद लार्ड राज लुम्बा अपनी पत्नी के साथ अपरान्ह 3 बजे पहुचे,यूरोपी यूनियन कि सांसद नीना गिल दोपहर 1 बजे पहुची केन्या के सांसद डॉ स्वरूप मिश्रा भी दोपहर 1 बजे ही पहुचे!उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह,शाम 06 बजे पहुचे।

*जब प्रवासी भारतीय मेहमानों ने अपनी बस रूकवाकर देखा लोकनृत्य*

प्रवासी भारतीय मेहमानों के स्वागत में उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विभाग द्वारा सड़क किनारे रास्ते में जगह जगह प्रदेश के विभिन्न जनपदों का मशहूर लोकनृत्य का भी आयोजन किया गया था इसी प्रकार एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर आज़मगढ़ का मशहूर धोबी नृत्य तथा अयोध्या का नृत्य चल रहा था यह देख वहाँ से गुजर रहे मेहमानों ने आकर्षक नृत्य देखा तो आगे नही बढ़ सके और बस को रूकवाकर नृत्य देखने लगे और नृत्य की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की साथ ही कलाकारों संग सेल्फी भी ली।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।