रूड़की/हरिद्वार- नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय पर कावड़ियों की सेवा के लिए लगाए गए।शिविर में शिव भक्तों को शीतल पेय जल एवं केले का प्रसाद वितरित किया गया इस दौरान नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शिव भक्तों सेवा करने से मानव जीवन सुधर जाता है। और सावन माह में शिव भक्तों की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों की सेवा के लिए लगाए गए इस शिविर में सुबह व शाम के समय ठंडे दूध एवं फल का प्रसाद वितरित का शिविर में किया जाता है। कैंप कार्यालय के प्रांगण में कावड़ियों के लिए विश्राम की व्यवस्था की गई है। इस दौरान शिव भक्तों की सेवा करने वालों में विधायक स्टाफ में दीपक, मुकेश, राहुल चांदना ,तुलसी देवी, के.पी. सिंह,भरत अरोड़ा,भूपेंद्र पाल, मयंक मेहंदीरत्ता, विक्रांत त्यागी, आदि लोग उपस्थित रहे।
– रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट